ग्वालियर। डबरा सब जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मादक पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है. ऐसे में जेल में एक बंदी के पास से बड़ी संख्या में नशे का सामान बीड़ी,चरस,गांजा,खाने की चम्मच,लाइटर, माचिस, सहित पैसे मिले है.जेल प्रशासन की ओर से जेल की तलाशी ली गई, जिसमें एक दबंग बंदी के पास से नशे का सामान जब्त किया गया. डबरा जेल के नए जेलर नरेन्द्र कटारे ने बताया कि दबंग कैदी नरेन्द्र रावत के पास, तलाशी के दौरान चरस,गांजा लाइटर, माचिस पाया गया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जेल में कैदियों के पास मिला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, स्टाफ कर रहा मदद
जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मिला मादक पदार्थ, जेल में लंबे समय से नशे का कारोबार जेल स्टाफ की मदद् से चल रहा था. फिलहाल नवनियुक्त जेलर का कहना कि दबंग कैदियों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ग्वालियर। डबरा सब जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मादक पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है. ऐसे में जेल में एक बंदी के पास से बड़ी संख्या में नशे का सामान बीड़ी,चरस,गांजा,खाने की चम्मच,लाइटर, माचिस, सहित पैसे मिले है.जेल प्रशासन की ओर से जेल की तलाशी ली गई, जिसमें एक दबंग बंदी के पास से नशे का सामान जब्त किया गया. डबरा जेल के नए जेलर नरेन्द्र कटारे ने बताया कि दबंग कैदी नरेन्द्र रावत के पास, तलाशी के दौरान चरस,गांजा लाइटर, माचिस पाया गया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Body:एंकर- डबरा सब जेल में नशीले मादक प्रदार्थ मिलने का खुलासा उस समय हुआ जब नए जेलर नरेन्द्र कटारे ने सब जेल डबरा का पदभार ग्रहण किया इसके बाद जब जेलर को जेल में बंद कैदियों व जेल के स्टाफ की कर्यप्रणाली पर अंदेशा हुआ तो खुद जेल में कैदियों से पूछताछ की ओर पता चला कि हत्या के मामले में बंद एक दबंग कैदी नरेन्द्र रावत द्ववारा पहले से ही जेल में अपनी दबंगी के बल पर जेल के अंदर मादक प्रदार्थो का सेवन कराया जा रहा है जब कैदी नरेंद्र रावत से शक्ति से जेलर द्ववारा पूछताछ की गई तो बड़ी संख्या में नशे का सामान बीड़ी,चरस,गांजा,खाने की चम्मच,लाइटर, माचिस, सहित पैसे की बरामदगी हुई ।
हत्या के मामले में सब जेल में बंदी कैदी नरेन्द्र रावत की मारपीट का मामला सामने आया था ओर जब मारपीट होने के बाद कैदी नरेन्द्र के परिजनों ने एसडीएम डबरा को आवेदन देकर इसकी शिकायत की तो जेल में चल रहे नशे के कारोबार का खुलासा हुआ और मामला सामने आया तो पता चला कि सब जेल में लंबे समय से नशे का कारोबार जेल स्टाफ व कैदियों की साठ गांठ से किस तरह से हाभी है फिलहाल नवनियुक्त जेलर का कहना है मेरे चार्ज लेने के बाद नशे के कारोबार को रोकने का काम किया है और सख्त कार्यवाही की जा रही है पिछले जेलर व स्टाफ की देखरेख में नशे का काम फल फूल रहा था ओर जब आरोपी नरेन्द्र रावत जो कमजोर केंदीयो को डरा धमकाकर उनसे पेसो की चौथ बसूली करता था जो नही देता था उस कैदी की मारपीट करता था जब नरेंद्र रावत से पूछताछ करने पर उसका दबंग रवैया सामने आया और एक चादर से बनी 10 फिट की रस्सी भी इससे मिल चुकी है जब हमने वाहर का आंतरिक्त बल बुलाकर पुलिस की मदद से सभी कैदियों की बेरंगो की छानबीन की तो ये सब नशे की बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है भही वरिष्ठ जेल अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दे दी गई है ऐसे दबंग कैदियों को हम अपनी जेल से जिला ग्वालियर जेल भेजने का प्रस्ताव बनाकर भेज रहे है जो की इन्हें जिला जेल में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है
बाईट 1... नरेन्द्र कटारे (जेलर सब जेल डबरा)Conclusion: बड़ी बात ये है कि डबरा जेल से पहले भी 9 कैदी हत्या लूट डकैती जैसे संगीन मामलो के आरोपी जेल स्टाफ को चाय में नशा देकर जेल से भागे थे भही एक बार जेल पर फायरिंग का मामला भी सामने आया था इसी प्रकार इस बार भी कोई बड़ी घटना के इंतजार में जेल प्रबंधन था तो बड़ी वात ये है कि जेल परिषर में कही भी सीसीटीवी कैमरा नही लगे जिससे जेल में होने बाली गतिबिधियों पर नजर रखी जासके जो की अपने आप में बिभाग की बड़ी लापरवाही है फिलाल जेलर का कहना है मेरे रहते हुए जेल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी चाहे फिर बो जेल स्टाफ ही क्यों न हो