ग्वालियर। जिले में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसके तहत प्रशासन ने अकबरपुर-जलालपुर रोड पर भू-माफिया के कब्जे से 60 बीघा से ज्यादा जमीन मुक्त कराई है. इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये जमीन बीजेपी और कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के कब्जे में थी. वहीं जमीन की कीमत प्रशासन ने 120 करोड़ रुपए आंकी है. बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने इस जमीन पर किसानों के जरिए कब्जा करवाकर रखा था और यहां आलू-सरसों की खेती कराई जा रही थी. पूरी फसल को 6 थ्रीडी और पोकलेन के जरिए नष्ट कर दिया गया.
एंटी माफिया सेल के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जलालपुर-अकबरपुर क्षेत्र में बड़ी सरकारी जमीन पर प्रीतम लोधी के माध्यम से कब्जा करने की सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि तकरीबन 60 बीघा सरकारी जमीन पर खेतीबाड़ी कराई जा रही है. हाइवे के किनारे इस सरकारी जमीन पर सालों से सरसों सहित अन्य फसलों की खेती की जा रही थी. बता दें कि प्रीतम लोधी विधानसभा चुनाव में शिवपुरी जिले पिछोर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है.