ग्वालियर(Gwalior)। प्रदेश के परिवहन विभाग ने ऑनलाइन फेसलेस लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की है.इसके तहत प्रदेश में हर साल बनने वाले तकरीबन दस लाख लोगों को घर बैठे उनका लर्निंग लाइसेंस मिल सकेगा.सिर्फ उन्हें अपने आधार की कॉपी परिवहन विभाग को मेल करना होगी.इसके बाद परिवहन विभाग के कर्मचारी आवेदक से कुछ सवाल पूछेंगे, सवालों के उत्तर सही होने पर घर बैठे ही युवाओं को उनका लर्निंग लाइसेंस मिल सकेगा.प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने ऑनलाइन इस सेवा का शुभारंभ किया.जबकि ग्वालियर में आईआईटीटीएम में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने इसका विधिवत शुरुआत की.
अब घर बैठे बन सकेगा ड्रायविंग लाइसेंस
प्रदेश में अब लर्निग लाइसेंस, नवीनीकरण, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे लोग लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं.लर्निंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ दिया है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है.1 सितंबर से डुप्लीकेट और लाइसेंस नवीनीकरण की सेवा भी आनलाइन शुरू होगी.
आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने की नहीं है जरुरत
प्रदेश में दस लाख लोगों को आरटीओ में बाबूओं के चक्कर नहीं काटने होंगे.ऑनलाइन आवेदन कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.बता दें कि वर्तमान में लर्निग लाइसेंस, लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाना पड़ता है. कार्यालय में फोटो की लाइन में घंटो लगना पड़ता है. बाबुओं के भी चक्कर काटने पड़ते हैं. प्रदेश में लोगों को इस परेशानी से बचाने के लिए परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) साफ्टवेयर लागू किया है.
सारथी साफ्टवेयर का कर सकेंगे इस्तेमाल
लाइसेंस की सेवा देने के लिए सारथी साफ्टवेयर तैयार किया है. सारथी साफ्टवेयर को आधार कार्ड से जोड़ दिया है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी के माध्यम से लर्निग लाइसेंस टेस्ट का पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.60 फीसदी सवालों के जवाब सही देने पर खुद लाइसेंस जनरेट हो जाएगा.
यह रहेगी लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया
आवेदक विभाग की वेबसाइट www.transport.mp.gov.inपर जाना होगा.ऑनलाइन सर्विस मेन्यू के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस का चयन करना होगा.इसमें सारथी सर्विस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा.लर्निग लाइसेंस का चयन करना होगा.
लर्निग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए दो आप्शन आएंगे. एप्लीकेंट होल्ड आधार और एप्लीकेंट डज नोट होल्ड आधार. घर बैठे लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एप्लीकेंट होल्ड आधार का चयन करना होगा.
आधार नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
ओटीपी दर्ज करने के बाद जानकारी भरना होगी.
लर्निग लाइसेंस टेस्ट के लिए एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त होगा. 60 फीसद प्रश्नों के उत्तर देने के बाद लाइसेंस जनरेट हो जाएगा.
प्रोसेस पूरी होने के बाद लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकते हैं.