ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र में एटीएम से पैसे चुराने का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नकाबपोश बदमाश एटीएम में लोहे की रॉड लेकर घुसा और मशीन तोड़कर पैसे निकाल लिया, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर चोर ने लाखों रुपए उड़ा दिए. चोरी की पूरी वारदात वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.