ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमीः पुलिस ने जब्त किए 20 औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही जिले में परेशानियां भी बड़ती जा रही है. ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे अस्पतालों के लिए पुलिस प्रशासन ने 20 औद्योगिक सिलेंडरों को जब्त किया.

Police seized 20 industrial oxygen cylinders
पुलिस ने जब्त किए 20 औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:12 PM IST

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों को तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा गंभीर मरीज ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण नाजुक स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं. शुक्रवार और शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पतालों में स्थिति गंभीर हो गई. तब जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से ऐसे लोगों से ऑक्सीजन के सिलेंडर जब्त किए जो उनका व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे या उपयोग के लिए रखे हुए थे.

पुलिस ने जब्त किए 20 औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर
  • पुलिस ने जब्त किए 20 औद्योगिक सिलेंडर

पुलिस ने बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में विभिन्न संस्थानों में वेल्डिंग और पत्थर कटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए रखे हुए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त करके निजी अस्पतालों में भिजवाए. जहां मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. अफसरों का कहना है कि मरीजों की जान बचाने के लिए जहां से भी संभव हो पा रही है, वहां से मदद पहुंचाई जा रही है. कुछ और टैंकर रास्ते में हैं, लेकिन उन्हें ग्वालियर पहुंचने में समय लग सकता है.

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन देने के लिए प्लांट संचालक ने की हां, तो नतमस्तक हुए मंत्री

  • नागपुर से आई ऑक्सीजन से नहीं होगी आपूर्ति

नागपुर से एक ऑक्सीजन का टैंकर शनिवार सुबह ही ग्वालियर पहुंचा है. लेकिन उसमें मौजूद ऑक्सीजन गैस सभी अस्पतालों में आपूर्ति कर देगी, इसकी संभावना बेहद कम है. इसलिए पुलिस वैकल्पिक व्यवस्था पर फोकस कर रही है. ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर ऑक्सीजन गैस मिल सके. पुलिस के मुताबिक उसने ट्रांसपोर्ट नगर से 20 सिलेंडर लोगों से जब्त किए हैं और उन्हें लोटस, परिवार, वेदांश और अन्य अस्पतालों में भिजवाया है. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों को तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा गंभीर मरीज ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण नाजुक स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं. शुक्रवार और शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पतालों में स्थिति गंभीर हो गई. तब जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से ऐसे लोगों से ऑक्सीजन के सिलेंडर जब्त किए जो उनका व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे या उपयोग के लिए रखे हुए थे.

पुलिस ने जब्त किए 20 औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर
  • पुलिस ने जब्त किए 20 औद्योगिक सिलेंडर

पुलिस ने बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में विभिन्न संस्थानों में वेल्डिंग और पत्थर कटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए रखे हुए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त करके निजी अस्पतालों में भिजवाए. जहां मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. अफसरों का कहना है कि मरीजों की जान बचाने के लिए जहां से भी संभव हो पा रही है, वहां से मदद पहुंचाई जा रही है. कुछ और टैंकर रास्ते में हैं, लेकिन उन्हें ग्वालियर पहुंचने में समय लग सकता है.

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन देने के लिए प्लांट संचालक ने की हां, तो नतमस्तक हुए मंत्री

  • नागपुर से आई ऑक्सीजन से नहीं होगी आपूर्ति

नागपुर से एक ऑक्सीजन का टैंकर शनिवार सुबह ही ग्वालियर पहुंचा है. लेकिन उसमें मौजूद ऑक्सीजन गैस सभी अस्पतालों में आपूर्ति कर देगी, इसकी संभावना बेहद कम है. इसलिए पुलिस वैकल्पिक व्यवस्था पर फोकस कर रही है. ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर ऑक्सीजन गैस मिल सके. पुलिस के मुताबिक उसने ट्रांसपोर्ट नगर से 20 सिलेंडर लोगों से जब्त किए हैं और उन्हें लोटस, परिवार, वेदांश और अन्य अस्पतालों में भिजवाया है. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.