ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता ग्वालियर में महारानी लक्ष्मीबाई के शहादत दिवस पर उन्हें नमन करने समाधि स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने अपने पूर्व नेता और बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा.
लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पहुंचे कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सिंधिया परिवार पर जमकर हमला बोला और कहा, 'जिन लोगों के हाथ महात्मा गांधी और महारानी लक्ष्मी बाई के हत्या के खून से रंगे हों, वह कभी भी राष्ट्रभक्त, सच्चे भारतीय और ग्वालियर चंबल संभाग के नागरिकों के मददगार नहीं हो सकते है, जिन लोगों ने देश की आजादी के साथ सौदा किया हो, जिन्होंने ग्वालियर की माटी से धोखा किया और लोकतंत्र में जिन लोगों ने उनको वोट दिया उन लोगों के मतों का सौदा किया, उन लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है.'
केके मिश्रा ने कहा, 'जहां तक थोड़ा बहुत मैंने चंबल इलाके को समझा है, ग्वालियर चंबल संभाग के लोग हर बड़े अपराध को माफ कर देते हैं, लेकिन गद्दारी को माफ नहीं करते हैं. ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों से अपील है कि अब यहां के लोग उन लोगों से दूरी बनाएं और उनको सबक सिखाएं, जिनका राजनीति के माध्यम से जनसेवा उद्देश्य नहीं बल्कि अपने स्वार्थ साधना है, इसके लिए चाहे उन्हें जनता को धोखा क्यों ना देना पड़े. सिंधिया परिवार को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया लेकिन वह लोग पार्टी को धोखा दे देंगे तो उनसे हमें कोई आश्चर्य नहीं, उन्होंने अपने परिवार द्वारा मिले संस्करों का परिचय दिया है. 18 साल बाद गद्दारी की याद आने के सवाल पर मिश्रा ने कहा,'कांग्रेस पार्टी तो अपार समुद्र है, इसमें हर तरह के लोग आए हैं, लेकिन जो लोग समुद्र की मछलियों को निगलने की कोशिश करते हैं, उन लोगों से अब हमें सावधान रहना होगा, अब यह लड़ाई आर-पार की होगी.'
बीजेपी नेता और सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा, 'गद्दारी किसने की है हमने की या कांग्रेस ने की ये कांग्रेस बताए, कांग्रेस ने जनता के हकों पर डाका डाला है, चुनाव में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए. हम जनता के प्रति वफादार थे, इसीलिए हम लोगों ने कुर्सी का मोह नहीं किया बल्कि उसे समय रहते त्याग दिया. गद्दारी हम लोगों ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने जनता के साथ की है.'