ग्वालियर। मकर संक्रांति पर आयोजित व्यापार मेले में काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया, इस मौके पर शहर के लोग पूरे परिवार के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाए. इस फेस्टिवल में कई तरह की पतंगों की वैरायटी देखने को मिली, जिसमें मछली, स्पाइडर मैन, ऑक्टोपस और रंग-बिरंगी पतंगों ने आसमान को रंगीन बना दिया. साथ ही काइट फेस्टिवल में राफेल की पतंग भी आकर्षण का केंद्र बनी रही.
मकर संक्रांति पर ग्वालियर व्यापार मेले में सभी लोग एक हाथ में चरखी और दूसरे हाथ में पतंग को ऊंचाई देने की कोशिश में लगे रहे. यहां आए महिला और पुरुष प्रतियोगिता में जीत हासिल करने की कोशिश में लगे रहे. पतंगबाजों ने बताया कि इस फेस्टिवल में आकर वे पतंगबाजी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं और काफी दिनों बाद पतंगबाजी करने में मजा भी आ रहा है.
पुरानी परंपराओं को जिंदा रखने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है, लोग बड़े उत्साह से तंग आकर पतंगबाजी के दांव का मजा लेते नजर आए.