ग्वालियर। प्रदेश में उपचुनाव की जंग अब अपशब्दों की तरफ बढ़ने लगी है. एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम शिवराज पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने शिवराज को 'नालायक' कहा है.
दरअसल, शुक्रवार को कमलनाथ ने ग्वालियर का दौरा शुरू किया था और आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्जमाफी का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम ने शिवराज के लिए अपशब्द का प्रयोग कर दिया. उन्होंने कहा 'हमने 2 लाख तक किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी. इसमें फसल ऋण माफी शामिल थी, इसमें कृषि उपकरण और दूसरे ऋण शामिल नहीं थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'अब शिवराज कहते हैं कि 10 दिनों में कर्जमाफी नहीं हुई तो मेरे ख्याल से शिवराज इतने नालायक तो नहीं कि ये ना समझ पाएं कि इतने बड़े स्तर पर कर्ज माफी महज 10 दिनों में हो जाएगी.'
कमलनाथ पहले भी कह चुके हैं शिवराज को 'नालायक'
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कमलनाथ ने सीएम शिवराज के लिए अपशब्द का प्रयोग किया हो. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मई 2018 में भी शिवराज पर निशाना साधते हुए अप्रत्यक्ष रूप से 'नालायक' कहा था. कमलनाथ ने तब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था 'शिवराज सिंह चौहान मेरे मित्र हैं, लेकिन कुछ मित्र लायक होते हैं तो कुछ नालायक.' जिस पर शिवराज ने जवाब दिया था कि 'बस ''कमल'' ही लायक है'. जिसमें उन्होंने कमल को भारतीय जनता पार्टी के रूप में उपयोग किया था.
बता दें पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा ऋण माफी पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा मैंने 15 माह की सरकार में 26 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ किया है, इसका पूरा रिकार्ड है.