ग्वालियर। कलयुगी शिक्षक ने तीसरी कक्षा की छात्रा को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि आरोपी शिक्षक त्रिभुवन सिंह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी शिक्षक पर अलग-अलग स्कूलों में भी आठ मामले छेड़छाड़ के दर्ज हैं. बावजूद इनके आरोपी अभी भी अपने पद पर तैनात है.
मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का है. शासकीय प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक त्रिभुवन सिंह ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.