ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी की धिक्कार रैली में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों के नाम के बाद'जी' लगाते हैं. आतंकवादी क्या जयवर्धन के फूफा हैं जो वो जी हो गए हैं.
दरअसल, आतंकवादियों के नाम के पीछे जी लगाने पर विजयवर्गीय ने उनको कटघरे में खड़ा किया. दिग्विजय सिंह के लिए आतंकवादी लादेन 'जी' हो गया, जाकिर नाइक 'जी' हो गया. दिग्विजय इन आतंकवादियों के नाम के पीछे जी लगाते हैं, जो देश में आतंकवाद फैला रहे हैं. क्या ये आतंकवादी जयवर्धन के फूफा जी लगते हैं. कांग्रेस हमेशा से ही आतंकवादियों को बढ़ावा देती आई है. कांग्रेस के नेता पुलवामा हमले को दुर्घटना बताते हैं, ये बहुत शर्म की बात है कि हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए हैं और कांग्रेस उनका माजक बना रही है.
कैलाश ने कहा कि आतंकवादियों को जी कहने वाले पीएम मोदी पर सवाल उठाते हैं. पीएम पर सवाल उठाने से पहले आतंकवाद हितैषी काम करने वाली कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.