ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रहे हैं. उनके समर्थक इसे लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने लेकर उनके ग्वालियर आने तक करीब 50 किलोमीटर के रास्ते पर 200 जगहों पर उनका स्वागत होगा. इस रोड शो को सिंधिया के लिए खास बनाने के लिए उनके समर्थक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खास तैयारियां की है.
खास बात यह है कि इस रोड-शो में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी साथ रहेंगे. रोड शो के बहाने अंचल के दोनों दिग्गज नेता पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. माना जाता है कि जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आए हैं, दोनों दिग्गजों के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है.
रोड-शो को ज्योतिरादित्य सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है क्योंकि सिंधिया समर्थक सभी मंत्री शहर में मौजूद हैं, पूरा शहर सिंधिया के बैनर-पोस्टर से पटा पड़ा है. मध्यप्रदेश की सीमा राजघाट से लेकर ग्वालियर तक रास्ते में सिर्फ बैनर ही दिखाई दे रहे हैं. ग्वालियर शहर में हर चौराहे-मुख्य मार्ग पर सैकड़ों बैनर-होर्डिंग टंगे हुए हैं. सिंधिया निरावली की तरफ से शहर में प्रवेश करेंगे, यह रोड शो विभिन्न मार्गों से होते हुए गोरखी पहुंचेगा और जय विलास पैलेस पर यात्रा का समापन होगा.
कांग्रेस नहीं बीजेपी के पोस्टरों में दिखे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया, जानें क्या है वजह
केंद्रीय मंत्री का रोड शो मुरैना की सीमा से प्रारंभ होगा और शहर में जगह-जगह स्वागत होगा. उसके बाद सिंधिया का यह रोड शो मुरैना शहर से नेशनल हाई-वे से होते हुए ग्वालियर पहुंचेगा. इस दौरान नेशनल हाई-वे पूरी तरह प्रभावित रहेगा क्योंकि रोड-शो के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक चलेंगे. ऐसे में हाई-वे से गुजरने वालों को काफी परेशानी होगी. इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार रोड-शो के दौरान पुलिस के 700 से अधिक जवान तैनात रहेंगे. उनका कहना है कि नेशनल हाई-वे पर चलने वाले वाहनों का एक तरफ से ही आवागमन होगा.