ETV Bharat / state

अपने ही गढ़ में BJP के पोस्टर्स से गायब 'महाराज' ! - मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज के दौरे के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर्स से ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब हैं. लेकिन अब सवाल उठता है कि जो प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया से पूछकर हर फैसला लेते थे उनके समर्थक ऐसा कैसे कर सकते हैं. आखिर ये किस ओर इशारा कर रहा है.

Jyotiraditya Scindia's photo missing from BJP posters in Gwalior
अपने ही गढ़ में BJP के पोस्टर्स से गायब 'महाराज' !
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:51 PM IST

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब हैं. राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिंधिया अब भाजपा के लिए अहमियत नहीं रखते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दो दिन बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे कई सवाल भी उठने लगे हैं. इस वक्त दो पोस्टरों ने शहर की राजनीति को गर्मा दिया है. सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अंचल के बड़े नेताओं के फोटो हैं लेकिन बीजेपी के राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर गायब हैं.

Jyotiraditya Scindia's photo missing from BJP posters in Gwalior
निवेदक प्रद्युम्न सिंह तोमर पोस्टर से सिंधिया गायब

सीएम के दौरे को लेकर लगाए गए थे पोस्टर

दरअसल दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था. इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों द्वारा ये पोस्टर लगाए गए. सबसे बड़ी बात है कि ये पोस्टर सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों द्वारा लगाए गए थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कमलनाथ सरकार गिराने में प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल थे, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. माना जाता है कि सिंधिया ने ही प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवराज सरकार में मंत्री बनाया है. लेकिन अब सवाल उठता है कि जो प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया से पूछकर हर फैसला लेते हैं उनके समर्थक ऐसा कैसे कर सकते हैं. आखिर ये किस ओर इशारा कर रहा है.

पिछले 2 महीने से सिंधिया से दूरी बनाए हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर ?

पिछले 2 महीने से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया से दूरी बनाए हुए हैं. 20 दिन के लिए ग्वालियर से गायब होकर भोपाल में रहे, इसी बीच जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन आया तो ग्वालियर में मौजूद नहीं थे. उसके बाद जब सिंधिया ग्वालियर में तीन दिवसीय दौरे पर आए तब भी प्रद्युमन सिंह तोमर भोपाल से ग्वालियर नहीं आए थे. ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में मौजूद रहे और प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके साथ ना हो.

ये भी पढ़े : BJP के पोस्टर में गायब हैं 'महाराज', गिरती साख की वजह से पार्टी कर रही किनाराः कांग्रेस

शिवराज से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं प्रद्युम्न सिंह !

देखने में ये भी आया है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, अगर आपको याद हो तो शिवराज के पैरों में पढ़कर प्रद्युम्न सिंह तोमर उनका आशीर्वाद भी ले चुके हैं. बहराल मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए सत्ता की सीढ़ी बने ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ? ये सवाल उठ रहे हैं और प्रद्युम्न सिंह तोमर का इशारा भी शायद कुछ यहीं कहता है.

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब हैं. राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिंधिया अब भाजपा के लिए अहमियत नहीं रखते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दो दिन बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे कई सवाल भी उठने लगे हैं. इस वक्त दो पोस्टरों ने शहर की राजनीति को गर्मा दिया है. सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अंचल के बड़े नेताओं के फोटो हैं लेकिन बीजेपी के राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर गायब हैं.

Jyotiraditya Scindia's photo missing from BJP posters in Gwalior
निवेदक प्रद्युम्न सिंह तोमर पोस्टर से सिंधिया गायब

सीएम के दौरे को लेकर लगाए गए थे पोस्टर

दरअसल दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था. इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों द्वारा ये पोस्टर लगाए गए. सबसे बड़ी बात है कि ये पोस्टर सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों द्वारा लगाए गए थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कमलनाथ सरकार गिराने में प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल थे, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. माना जाता है कि सिंधिया ने ही प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवराज सरकार में मंत्री बनाया है. लेकिन अब सवाल उठता है कि जो प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया से पूछकर हर फैसला लेते हैं उनके समर्थक ऐसा कैसे कर सकते हैं. आखिर ये किस ओर इशारा कर रहा है.

पिछले 2 महीने से सिंधिया से दूरी बनाए हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर ?

पिछले 2 महीने से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया से दूरी बनाए हुए हैं. 20 दिन के लिए ग्वालियर से गायब होकर भोपाल में रहे, इसी बीच जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन आया तो ग्वालियर में मौजूद नहीं थे. उसके बाद जब सिंधिया ग्वालियर में तीन दिवसीय दौरे पर आए तब भी प्रद्युमन सिंह तोमर भोपाल से ग्वालियर नहीं आए थे. ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में मौजूद रहे और प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके साथ ना हो.

ये भी पढ़े : BJP के पोस्टर में गायब हैं 'महाराज', गिरती साख की वजह से पार्टी कर रही किनाराः कांग्रेस

शिवराज से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं प्रद्युम्न सिंह !

देखने में ये भी आया है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, अगर आपको याद हो तो शिवराज के पैरों में पढ़कर प्रद्युम्न सिंह तोमर उनका आशीर्वाद भी ले चुके हैं. बहराल मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए सत्ता की सीढ़ी बने ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ? ये सवाल उठ रहे हैं और प्रद्युम्न सिंह तोमर का इशारा भी शायद कुछ यहीं कहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.