ग्वालियर : बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे है. ग्वालियर पहुंचते ही सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिदेव की शरण में पहुंचे. सिंधिया ने ऐति पर्वत स्थित त्रेताकालीन शनि देव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और भगवान शनि देव को तेल चढ़ाया. सिंधिया के साथ पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया और पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना मौजूद रहे.
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं. दो दिनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में कार्यक्रमों के अलावा अपने समर्थकों से मुलाकात करेंगे. इस मौके पर जयविलास महल में सिंधिया सोमवार को अपने समर्थक मंत्री-विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे.
जिले में विश्व का सबसे पहला त्रेता कालीन शनि मंदिर
बता दें ऐति पर्वत स्थित भगवान शनि देव का मंदिर विश्व का सबसे पहला त्रेता कालीन मंदिर है. यह विश्व का सबसे प्रचलित मंदिर कहा जाता है. यहां पर हर शनि अमावस्या को देश के हर कोने से लाखों लोग शनि देव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कहा जाता है कि शनि सिगनापुर में विराजमान शनिदेव की शिला यहीं से गई है.