ग्वालियर। तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) का चंबल अंचल (Chambal Zone) में गुरुवार को दूसरा दिन है. आज दिन की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह कुलदेवी मांढरे (Mandre ki Mata Temple) की माता के दर्शन कर की. इस दौरान सिंधिया के साथ उनके समर्थक मंत्री भी मौजूद रहे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भविष्य के ग्वालियर को लेकर चर्चा मंत्रियों से कर रहा हूं. कल जो मेरा स्वागत किया गया उसके लिए अभिभूत और कृतज्ञ हूं. जो आशीर्वाद मिला उसके लिए हमेशा ग्वालियर कर ऋणी रहूंगा.
मांढरे की माता मंदिर से हमारा पुराना नाता
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मेरा जीवन जनसेवा और विकास के लिए अग्रसर है. मध्यप्रदेश के विकास के लिए हमेशा काम करता रहूंगा. इसके साथ उन्होंने कहा सिंधिया परिवार के लिए मांढरे की माता मंदिर महत्वपूर्ण धार्मिक मंदिर है. मैं हर साल यहां आता हूं. मेरी दादी राजमाता सिंधिया और मेरे पिताजी यहां आते थे. इस मंदिर से मेरा भी अटूट रिश्ता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिन भर रहेंगे यह कार्यक्रम
- सिंधिया सुबह 11.15 बजे महाराजपुरा नए एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करेंगे.
- दोपहर 12.15 बजे कलेक्टोरेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे.
- दोपहर 3 बजे मेला ग्राउंड निर्यात सुविधा केंद्र में नागरिकों के साथ मुलाकात करेंगे.
- शाम 5.15 बजे आर्मी की बजरिया में शिविका सिंह जादौन, शाम 5.45 बजे मामा का बाजार में जाएंगे.
- शाम 6.15 बजे सिंधी कॉलोनी में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से मुलाकात उनके घर पर जाकर करेंगे.
- शाम 7 बजे हारकोटा सीर में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के घर पहुंचकर भेंट करेंगे.
- रात 7.45 बजे नई सड़क चंपाबाग बगीचे में जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम पहुंचेंगे.
- रात 8.35 बजे जनकगंज में भारत रत्नाकर के निवास स्थल पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचेंगे.
- रात 8.50 बजे जनकगंज में कांग्रेस नेता मोहित जाट के निवास पर पहुंचकर मुलाकात करेंगे.
- रात 9.10 बजे जय विलास पैलेस पहुंचकर विश्राम करेंगे.