ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. सिंधिया का मानना है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन करने की जरूरत है. वर्तमान में कांग्रेस की जो स्थिति है, उसका जायजा लिया जाना जरूरी है.
पिछले दिनों कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया था कि, कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. पार्टी महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाएगी. इस सिंधिया ने कहा कि किस नेता का क्या बयान है, वो ऐसा क्यों बोला, ये तो वही जाने. इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम टिकट वितरण का था, बाकी का काम वहां का संगठन देख रहा है. निश्चित ही कांग्रेस को वहां सफलता हासिल होगी.