ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं उन्हें उस शहर की संस्कृति के हिसाब से जोड़ा जाएगा. एयरपोर्ट पर उतरने पर ऐसा लगेगा कि हम उस शहर की संस्कृति और धरोहर को एयरपोर्ट पर देख रहे हैं. उससे शहर की खुद-ब-खुद पहचान होगी. अभी तक अलग-अलग मॉडल के देश में एयरपोर्ट थे, लेकिन अब जो नए एयरपोर्ट बनेंगे चाहे वह निजी और सरकारी क्षेत्र के हो वह सब उस शहर की संस्कृति के हिसाब से होंगे.
ग्वालियर-2-ग्लोबल सम्मेल का हुआ था आयोजन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के हूनर को हम पूरे विश्व से जोड़ने की कोशिश कर रहे है. ग्वालियर के प्रोडक्ट को वैश्विक स्तर पर अलग-अलग क्षेत्र में पहचान दिलाने की कोशिश है. दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को जीवाजी विश्वविद्यालय और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर ग्वालियर-2-ग्लोबल सम्मेलन आयोजित किया गया.
इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के उद्योगपतियों के साथ शहर के युवाओं ने शिरकत की थी. इस सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कई उद्योगपतियों ने प्लान बनाए. जिन पर आने वाले वक्त में काम किया जाएगा.