ETV Bharat / state

SDO पर हमला: बोले सिंधिया- करूंगा बात, 'उनके' खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और रहेगा - sand mafia

मुरैना वन विभाग की दबंग SDO श्रद्धा पांढरे के ऊपर पिछले दो महीने से रेत माफिया हमलावर हैं. इस मामले में अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह इस गंभीर मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे.

Jyotiraditya Scindia
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:46 PM IST

ग्वालियर। पिछले दो महीनों से मुरैना जिले के वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे लगातार माफियाओं के हमले का शिकार हो रहीं हैं. अब इसे लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है. अगर कोई ऐसी बात है, तो मैं तत्काल मुख्यमंत्री जी से इसके बारे में बात करूंगा और जिला प्रशासन से भी बात करूंगा क्योंकि अवैध उत्खनन के खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं. उन लोगों की रखवाली भी होना चाहिए.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

वन विभाग की दवंग SDO रेत माफियाओं के खिलाफ कर रही कार्रवाई
मुरैना की वन विभाग की दबंग SDO श्रद्धा पांढरे इन दिनों रेत माफिया पर लगातार कार्रवाई कर रही है. हालात यह है कि रेत माफिया लगातार SDO पर हमले कर रहे हैं. सालों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि दबंग महिला अधिकारी के सामने रेत माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं. यही वजह है कि जिले के सभी रेत माफिया मिलकर अब इस दबंग महिला को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

फॉरेस्ट टीम पर हमला कर माफिया छुड़ा ले गए रेत भरा ट्रैक्टर, SDO ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पिछले 2 महीने में रेत माफिया कर चुके हैं 8 जानलेवा हमले
मुरैना में पिछले 2 महीने में रेत माफिया इस दबंग महिला अधिकारी पर 8 जानलेवा हमले कर चुके हैं. बुधवार शाम को भी माफियाओं ने SDO पर हमला किया था. इसका विडियो भी सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

ग्वालियर। पिछले दो महीनों से मुरैना जिले के वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे लगातार माफियाओं के हमले का शिकार हो रहीं हैं. अब इसे लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है. अगर कोई ऐसी बात है, तो मैं तत्काल मुख्यमंत्री जी से इसके बारे में बात करूंगा और जिला प्रशासन से भी बात करूंगा क्योंकि अवैध उत्खनन के खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं. उन लोगों की रखवाली भी होना चाहिए.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

वन विभाग की दवंग SDO रेत माफियाओं के खिलाफ कर रही कार्रवाई
मुरैना की वन विभाग की दबंग SDO श्रद्धा पांढरे इन दिनों रेत माफिया पर लगातार कार्रवाई कर रही है. हालात यह है कि रेत माफिया लगातार SDO पर हमले कर रहे हैं. सालों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि दबंग महिला अधिकारी के सामने रेत माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं. यही वजह है कि जिले के सभी रेत माफिया मिलकर अब इस दबंग महिला को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

फॉरेस्ट टीम पर हमला कर माफिया छुड़ा ले गए रेत भरा ट्रैक्टर, SDO ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पिछले 2 महीने में रेत माफिया कर चुके हैं 8 जानलेवा हमले
मुरैना में पिछले 2 महीने में रेत माफिया इस दबंग महिला अधिकारी पर 8 जानलेवा हमले कर चुके हैं. बुधवार शाम को भी माफियाओं ने SDO पर हमला किया था. इसका विडियो भी सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.