ETV Bharat / state

सिंधिया-गांधी परिवार में आपसी संबंध दूसरी पीढ़ी पर आकर थमा! इस बार कांग्रेस बिना 'महाराज' मध्यप्रदेश में कर पाएंगे कमाल - Bhartiya Janta Party

एमपी की राजनीति में इस बार ग्वालियर चंबल रीजन पर सभी की नजर है. यहां बीजेपी की राह आसान नहीं है. लेकिन उनके पास कांग्रेस से आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है. सिंधिया के लिए यह चुनाव खास माना जा रहा है. अगर बीजेपी ग्वालियर चंबल के गढ़ में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसका पूरा श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाएगा.

MP Vidhan Sabha Chunav
ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में करेंगे कमाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:43 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के दो कद्दावर नेता, और राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले माधवराव सिंधिया के सुपुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सुपुत्र राहुल गांधी की दोस्ती का सिलसिला बेहद पुराना है. लेकिन कहा जाता है कि राजनीति में आई तकरार, अच्छी भली दोस्तियों में न सिर्फ मतभेद पैदा करती है. बल्कि, कई बार ये सिलसिला मनभेद तक पहुंच जाता है और राजनीति के साथ-साथ व्यक्तिगत रास्ते जुदा कर लिए जाते हैं.

राजनीति में जीत-हार तय करती है, किसी भी नेता का भविष्य. ऐसा ही वक्त था, जब राहुल गांधी और सिंधिया पहली बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे. इसके बाद जीत का सिलसिले भी एक ही साथ थमा. इसमें अमेठी से राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव हारे, तो गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा. फिर आया साल 2020 जब दोनों ही नेताओं के रास्ते अलग हो गए. खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस आलाकमान से नाराज होकर अपने रास्ते अलग कर लिए, और अपने साथ कुछ साथियों को भी ले गए.

जिसका खामियाजा भुगता प्रदेश में 2018 में बनी कमलनाथ सरकार ने. सरकार न सिर्फ गिरी, बल्कि अपनी जीती बाजी को भी गंवा दिया. फिर 2020 में हुए उपचुनाव में तय हो गया कि अगले चुनाव तक बीजेपी सरकार रहेगी. इधर भाजपा पार्टी ने अपने नए नवेले नेता का खूब स्वागत किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के लिए जैसे तुरुप का इक्का थे. पार्टी ने उन्हें पहले राज्यसभा सदस्य नियुक्त किया और फिर केंद्र में मंत्री तक बना दिया. वे उड्डयन मंत्रालय संभाले हुए हैं.

इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभाले हुए हैं. सत्ता की धुरी कहे जाने वाली ग्वालियर रीजन पर सभी की नजर है. इधर, कमलनाथ भी कांग्रेस की तरफ से फ्रंट पर मैदान में उतरे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस सत्ता में आ सकती है. लेकिन नजर का सिलसिला जो आकर ठहर जाता है, वो है कांग्रेस बनाम सिंधिया.

एक पहनावे तक में आते थे नजर: जब 2014 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो दोनों नेता कई बार एक साथ दिखे. कमल खिलाने के लिए मोर्चा संभाले सिंधिया कभी गांधी परिवार के सबसे करीबी शख्स माने जाते रहे हैं. उनकी दोस्ती के बारे में राजनीतिक गलियारों में दोनों को एक ही पहनावे में देखा जाता रहा है. लेकिन एमपी में सिंधिया की तकरार कमलनाथ के साथ अक्सर देखने को मिल ही जाती थी.

दिग्विजय नहीं चाहते थे, कि सिंधिया राज्यसभा में जाएं: कई बार उनको राज्यसभा भेजने की चर्चा भी रही, लेकिन दिग्विजय सिंह नहीं चाहते थे, उन्हें सांसद बनाकर राज्यसभा भी भेजा जाए. यही वो वक्त कहा जाता रहा है, जब राहुल और सिंधिया में दूरी का दायरा बढ़ता चला गया. शायद आपको ये फैक्ट्स नहीं पता होगा, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी ने साल 1989 में सेंट स्टीफन कॉलेज में एक साथ ही एडमिशन लिया था.

कहां से नजर आई, सिंधिया की नाराजगी: जब सियासी प्रपंचों में उलझी सिंधिया की धार बीच मझधार में नजर आने लगी, तो वे एमपी में अपनी सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे. उन्होंने कई मुद्दों को उठाया. इनमें किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा भी शामिल रहा. लेकिन सिंधिया की तरफ से बीजेपी का दामन थामने के बाद राहुल गांधी का बयान भी सामने आया था. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Jyotiraditya Scindia
राहुल बिना सिंधिया राजनीतिक लड़ाई

इसमें उन्होंने कहा था, ज्योतिरादित्य सिंधिया एकमात्र ऐसे नेता थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे. वे अपनी विचारधारा भूल गए हैं. अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि सिंधिया को भाजपा में कभी सम्मान नहीं मिलेगा. इसके बाद खुद राहुल गांधी को सिंधिया ने खुद जवाब दिया. उन्होंने कहा था- जितनी चिंता अब राहुल गांधी जी को मेरी है. उतनी तब होती, जब मैं कांग्रेस में था, अलग बात होती.

राहुल और सिंधिया में इमोशनल बॉन्ड भी हुआ खत्म: सिंधिया और गांधी परिवार में आपसी संबंध थे. ये पारिवारिकता दूसरी पीढ़ी तक भी चली, लेकिन बीच रास्ते में ही खत्म हो गई. इसी सिलसिले में दोनों परिवारों के इन दोनों लड़को ने अपने अपने पिता की दर्दनाक मौत भी देखी. इसमें राजीव गांधी की हत्या और दूसरी तरफ माधवराव सिंधिया की दुर्घटना में मौत. इसके बाद दोनों की दोस्ती एक नए आयाम पर परवान चढ़ी.

दोनों ने एक साथ स्कूल, फिर कॉलेज और उसके बाद राजनीति में कदम रखा. दोनों को संसद में एक साथ ही बैठे देखा गया. अक्सर सिंधिया राहुल गांधी को धीमी आवाज में कहते रहे कि किसी सवाल पर किस तरह का जवाब देना है.

साल 2002 में सिंधिया ने की थी राजनीतिक एंट्री: साल 2002 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधराव सिंधिया का निधन हो गया था. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सिंधिया इस सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे. यहां सवा चार लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में ये अंतर बेहद ही घट गया. तब सिंधिया यहां से 86 हजार वोट से ही जीते. इसके बाद साल 2009 में ढाई लाख और 2014 में एक लाख 20 हजार से चुनाव जीते. लेकिन साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीजेपी में चले गए, और अब वहां से राज्यसभा सांसद हैं.

क्या ग्वालियर-चंबल से बीजेपी को बढ़त दिला पाएंगे सिंधिया: प्रदेश का ग्वालियर और चंबल वो इलाका है, जहां बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है. यहां 2018 में उन्हें इस इलाके में करारी मात खानी पड़ी थी. लेकिन उम्मीदव फिर जागी, पर 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी को सात सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इनके अलावा ग्वालियर और मुरैना नगर सीट भी बीजेपी के हाथों से निकल गई. हालांकि, अभी इस इलाके में नाराजगी बढ़ी हुई है. देखना होगा कि बिना कांग्रेस के इस पहले चुनाव में सिंधिया कुछ कमाल कर पाएंगे. क्या वह अपनी साख बचा पाएंगे.

ये भी पढ़ें...

ग्वालियर। कांग्रेस के दो कद्दावर नेता, और राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले माधवराव सिंधिया के सुपुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सुपुत्र राहुल गांधी की दोस्ती का सिलसिला बेहद पुराना है. लेकिन कहा जाता है कि राजनीति में आई तकरार, अच्छी भली दोस्तियों में न सिर्फ मतभेद पैदा करती है. बल्कि, कई बार ये सिलसिला मनभेद तक पहुंच जाता है और राजनीति के साथ-साथ व्यक्तिगत रास्ते जुदा कर लिए जाते हैं.

राजनीति में जीत-हार तय करती है, किसी भी नेता का भविष्य. ऐसा ही वक्त था, जब राहुल गांधी और सिंधिया पहली बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे. इसके बाद जीत का सिलसिले भी एक ही साथ थमा. इसमें अमेठी से राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव हारे, तो गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा. फिर आया साल 2020 जब दोनों ही नेताओं के रास्ते अलग हो गए. खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस आलाकमान से नाराज होकर अपने रास्ते अलग कर लिए, और अपने साथ कुछ साथियों को भी ले गए.

जिसका खामियाजा भुगता प्रदेश में 2018 में बनी कमलनाथ सरकार ने. सरकार न सिर्फ गिरी, बल्कि अपनी जीती बाजी को भी गंवा दिया. फिर 2020 में हुए उपचुनाव में तय हो गया कि अगले चुनाव तक बीजेपी सरकार रहेगी. इधर भाजपा पार्टी ने अपने नए नवेले नेता का खूब स्वागत किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के लिए जैसे तुरुप का इक्का थे. पार्टी ने उन्हें पहले राज्यसभा सदस्य नियुक्त किया और फिर केंद्र में मंत्री तक बना दिया. वे उड्डयन मंत्रालय संभाले हुए हैं.

इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभाले हुए हैं. सत्ता की धुरी कहे जाने वाली ग्वालियर रीजन पर सभी की नजर है. इधर, कमलनाथ भी कांग्रेस की तरफ से फ्रंट पर मैदान में उतरे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस सत्ता में आ सकती है. लेकिन नजर का सिलसिला जो आकर ठहर जाता है, वो है कांग्रेस बनाम सिंधिया.

एक पहनावे तक में आते थे नजर: जब 2014 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो दोनों नेता कई बार एक साथ दिखे. कमल खिलाने के लिए मोर्चा संभाले सिंधिया कभी गांधी परिवार के सबसे करीबी शख्स माने जाते रहे हैं. उनकी दोस्ती के बारे में राजनीतिक गलियारों में दोनों को एक ही पहनावे में देखा जाता रहा है. लेकिन एमपी में सिंधिया की तकरार कमलनाथ के साथ अक्सर देखने को मिल ही जाती थी.

दिग्विजय नहीं चाहते थे, कि सिंधिया राज्यसभा में जाएं: कई बार उनको राज्यसभा भेजने की चर्चा भी रही, लेकिन दिग्विजय सिंह नहीं चाहते थे, उन्हें सांसद बनाकर राज्यसभा भी भेजा जाए. यही वो वक्त कहा जाता रहा है, जब राहुल और सिंधिया में दूरी का दायरा बढ़ता चला गया. शायद आपको ये फैक्ट्स नहीं पता होगा, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी ने साल 1989 में सेंट स्टीफन कॉलेज में एक साथ ही एडमिशन लिया था.

कहां से नजर आई, सिंधिया की नाराजगी: जब सियासी प्रपंचों में उलझी सिंधिया की धार बीच मझधार में नजर आने लगी, तो वे एमपी में अपनी सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे. उन्होंने कई मुद्दों को उठाया. इनमें किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा भी शामिल रहा. लेकिन सिंधिया की तरफ से बीजेपी का दामन थामने के बाद राहुल गांधी का बयान भी सामने आया था. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Jyotiraditya Scindia
राहुल बिना सिंधिया राजनीतिक लड़ाई

इसमें उन्होंने कहा था, ज्योतिरादित्य सिंधिया एकमात्र ऐसे नेता थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे. वे अपनी विचारधारा भूल गए हैं. अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि सिंधिया को भाजपा में कभी सम्मान नहीं मिलेगा. इसके बाद खुद राहुल गांधी को सिंधिया ने खुद जवाब दिया. उन्होंने कहा था- जितनी चिंता अब राहुल गांधी जी को मेरी है. उतनी तब होती, जब मैं कांग्रेस में था, अलग बात होती.

राहुल और सिंधिया में इमोशनल बॉन्ड भी हुआ खत्म: सिंधिया और गांधी परिवार में आपसी संबंध थे. ये पारिवारिकता दूसरी पीढ़ी तक भी चली, लेकिन बीच रास्ते में ही खत्म हो गई. इसी सिलसिले में दोनों परिवारों के इन दोनों लड़को ने अपने अपने पिता की दर्दनाक मौत भी देखी. इसमें राजीव गांधी की हत्या और दूसरी तरफ माधवराव सिंधिया की दुर्घटना में मौत. इसके बाद दोनों की दोस्ती एक नए आयाम पर परवान चढ़ी.

दोनों ने एक साथ स्कूल, फिर कॉलेज और उसके बाद राजनीति में कदम रखा. दोनों को संसद में एक साथ ही बैठे देखा गया. अक्सर सिंधिया राहुल गांधी को धीमी आवाज में कहते रहे कि किसी सवाल पर किस तरह का जवाब देना है.

साल 2002 में सिंधिया ने की थी राजनीतिक एंट्री: साल 2002 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधराव सिंधिया का निधन हो गया था. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सिंधिया इस सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे. यहां सवा चार लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में ये अंतर बेहद ही घट गया. तब सिंधिया यहां से 86 हजार वोट से ही जीते. इसके बाद साल 2009 में ढाई लाख और 2014 में एक लाख 20 हजार से चुनाव जीते. लेकिन साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीजेपी में चले गए, और अब वहां से राज्यसभा सांसद हैं.

क्या ग्वालियर-चंबल से बीजेपी को बढ़त दिला पाएंगे सिंधिया: प्रदेश का ग्वालियर और चंबल वो इलाका है, जहां बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है. यहां 2018 में उन्हें इस इलाके में करारी मात खानी पड़ी थी. लेकिन उम्मीदव फिर जागी, पर 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी को सात सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इनके अलावा ग्वालियर और मुरैना नगर सीट भी बीजेपी के हाथों से निकल गई. हालांकि, अभी इस इलाके में नाराजगी बढ़ी हुई है. देखना होगा कि बिना कांग्रेस के इस पहले चुनाव में सिंधिया कुछ कमाल कर पाएंगे. क्या वह अपनी साख बचा पाएंगे.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 1, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.