ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बयान पर कायम हैं. सिंधिया ने नरम रुख अपनाते हुए एक बार फिर से कहा कि वचन पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरना होगा. दरअसल सिंधिया महाकौशल एक्सप्रेस से रविवार रात ग्वालियर पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने फिर एक बार कहा कि वह जनसेवक हैं और जनता के मुद्दों के लिए लड़ना उनका धर्म है.
उन्होंने बताया कि हम लोगों को सब्र रखना चाहिए अभी एक साल हुआ है, जिन मुद्दों को वचन पत्र में लिखा गया है उन्हें पूरा करना ही होगा. अगर वो वचन पूरे नहीं हुए, तो हमें सड़क पर उतरना ही होगा. इससे पहले दिल्ली से ग्वालियर आगमन पर उनकी अगवानी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने की.