ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, शनिवार सुबह त्रेताकालीन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में उनके परिवार की तरफ से पुरोहित सिन्धे के द्वारा विशेष पूजा कराई जाएगी. माना जा रहा है कि पुरोहित की सलाह पर सिंधिया परिवार ने इस पूजा का अनुष्ठान किया है. हालांकि खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पूजा में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उन्हीं के नाम से परिवार के पुरोहित के द्वारा पूजा कराई जाएगी.
ज्योतिषियों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इस समय शनि हावी है. अभी हाल में ही उनका एक पैसे के लेनदेन को लेकर कथित ऑडियो वायरल हुआ था, साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. लगातार इन 6 महीनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीवन में काफी राजनीतिक बदलाव देखने को मिले हैं. इसलिए विश्व प्रसिद्ध मंदिर शनिदेव में शनिवार को उनके कुल पुरोहित सुबह 9:00 बजे शनि पूजा करेंगे.