ग्वालियर| कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने बचपन के दिन याद करते नजर आए. उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में बच्चों के साथ खूब मस्ती की.
सिंधिया ने स्कूल में बच्चों के द्वारा बनाई स्केडिंग कार को खुद चलाया, इसी के साथ बच्चे भी बहुत खुश नजर आए. सिंधिया राजघराने के लोग बहुत ही कम इस तरह नजर आते हैं, बच्चों के साथ मस्ती करते हुए सिंधिया का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ग्वालियर में सिंधिया राजघराने का ये स्कूल पूरे विश्व में अलग पहचान रखता है. इस स्कूल में मुकेश अम्बानी, सलमान खान और बॉलीबुड तमाम एक्टर्स के बेटे पढ़े हैं. इस स्कूल की सालाना फीस करीब 12 लाख से ऊपर है.