ग्वालियर। पिछले दो सालों से ग्वालियर जिला न्यायालय में जेएमएफसी के रूप में कुमारी शिवांगी श्रीवास्तव पदस्थ हैं, वकीलों का आरोप है कि जेएमएफसी का अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार बहुत ही खराब है, वो उनके साथ गलत बर्ताव के साथ पेश आती है.
वकीलों का कहना है कि उन्होंने पहले भी उन्हें अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने के लिए निवेदन किया था, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. लिहाजा वकीलों के पास उनकी कोर्ट का बहिष्कार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.
अधिवक्ताओं ने कहा है कि जेएमएफसी कुमारी शिवांगी श्रीवास्तव का तबादला होने तक वो कोर्ट का बहिष्कार करेंगे. जेएमएफसी की शिकायत उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट और ग्वालियर हाई कोर्ट और जिला जज से भी की है.