ग्वालियर । क्रिश्चियन समाज में ग्वालियर प्रांत के धर्म अध्यक्ष के रूप में जोसेफ थाईकाटिल को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर मुंबई आगरा और भोपाल के आर्कबिशप मौजूद थे. उन्हीं के द्वारा नए विश्व अध्यक्ष शपथ दिलाई गई.
क्रिश्चियन समाज ने ग्वालियर प्रांत के नए अध्यक्ष किए नियुक्त, देखें पूरी खबर - ग्वालियर समाचार
ग्वालियर में क्रिश्चियन समाज के धर्म अध्यक्ष ने ली शपथ. इस मौके पर मुंबई आगरा और भोपाल के आर्कबिशप मौजूद थे.
क्रिश्चियन समाज में ग्वालियर प्रांत के अध्यक्ष नियुक्त, देखें पूरी खबर
ग्वालियर । क्रिश्चियन समाज में ग्वालियर प्रांत के धर्म अध्यक्ष के रूप में जोसेफ थाईकाटिल को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर मुंबई आगरा और भोपाल के आर्कबिशप मौजूद थे. उन्हीं के द्वारा नए विश्व अध्यक्ष शपथ दिलाई गई.
Intro:ग्वालियर
क्रिश्चन समाज के ग्वालियर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष के रूप में जोसेफ थाईकाटिल को शपथ दिलाई गई और उनका अभिषेक किया गया। इस मौके पर मुंबई आगरा और भोपाल के आर्चबिशप मौजूद थे ।उन्हीं के द्वारा नए विश्व का अभिषेक किया गया।
Body:दरअसल ग्वालियर के पूर्व धर्म प्रांत के विशप थामस थेन्नाट का दिसंबर 2018 में श्योपुर से ग्वालियर लौटते समय शिवपुरी के पास एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था तभी से क्रिश्चन समाज के नए धर्म अध्यक्ष को लेकर सरगर्मियां तेज थी लेकिन रोम से पत्र आने के बाद ग्वालियर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष के रूप में आगरा के धर्मगुरु जोसेफ थाईकाटिल को नया बिशप चुना गया ।थाईकाटील केरल के रहने वाले हैं और इन दिनों आगरा में थे। इस मौके पर देशभर से ईसाई समाज के धर्मगुरु समाजसेवी और बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
Conclusion:थाईकाटिल के अभिषेक के बाद कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि पूर्व बिशप थामस थेन्नाट की मौत को लेकर शिवपुरी में एक परिवाद न्यायालय में चल रहा है जिसमें उनकी मौत को हत्या बताते हुए एक ईसाई समाज की महिला ने ही आरोप लगाए हैं। इस बीच नए बिशप का चयन होने से अब पहले के विवादों पर विराम लगता नजर आ रहा है ।
बाइट एबल एक्सट्रोस... प्रवक्ता एवं सेक्रेटरी सैंट पॉल चर्च मुरार ग्वालियर
क्रिश्चन समाज के ग्वालियर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष के रूप में जोसेफ थाईकाटिल को शपथ दिलाई गई और उनका अभिषेक किया गया। इस मौके पर मुंबई आगरा और भोपाल के आर्चबिशप मौजूद थे ।उन्हीं के द्वारा नए विश्व का अभिषेक किया गया।
Body:दरअसल ग्वालियर के पूर्व धर्म प्रांत के विशप थामस थेन्नाट का दिसंबर 2018 में श्योपुर से ग्वालियर लौटते समय शिवपुरी के पास एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था तभी से क्रिश्चन समाज के नए धर्म अध्यक्ष को लेकर सरगर्मियां तेज थी लेकिन रोम से पत्र आने के बाद ग्वालियर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष के रूप में आगरा के धर्मगुरु जोसेफ थाईकाटिल को नया बिशप चुना गया ।थाईकाटील केरल के रहने वाले हैं और इन दिनों आगरा में थे। इस मौके पर देशभर से ईसाई समाज के धर्मगुरु समाजसेवी और बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
Conclusion:थाईकाटिल के अभिषेक के बाद कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि पूर्व बिशप थामस थेन्नाट की मौत को लेकर शिवपुरी में एक परिवाद न्यायालय में चल रहा है जिसमें उनकी मौत को हत्या बताते हुए एक ईसाई समाज की महिला ने ही आरोप लगाए हैं। इस बीच नए बिशप का चयन होने से अब पहले के विवादों पर विराम लगता नजर आ रहा है ।
बाइट एबल एक्सट्रोस... प्रवक्ता एवं सेक्रेटरी सैंट पॉल चर्च मुरार ग्वालियर
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:51 PM IST