ग्वालियर। झांसी रेल मंडल ने ढाई करोड़ रुपए की लागत से ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट लगाने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन का चयन किया है, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है और रेलवे अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए रेलवे अब ट्रेनों को भी साफ-सुथरा रखने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसके लिए स्टेशनों के वर्कशॉप में ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है.
ग्वालियर में इस प्लांट के लगने से काफी फायदा मिलेगा, ये प्लांट ढाई करोड़ की लागत से बनेगा, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा. इस ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट से ट्रेन के सभी कोच के बाहरी हिस्से और कोच के नीचे का हिस्सा मशीन से ही धुला जाएगा. ये वाशिंग प्लांट कोच की बेहतर ढंग से धुलाई करता है, जोकि पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि रिसाइक्लिंग के जरिए इसमें प्रयुक्त पानी का पूर्ण प्रयोग किया जाता है.
इसके लिए किसी भी कर्मचारी की जरूरत नहीं पड़ेगी, ट्रेन जैसे ही ट्रेन यार्ड में पहुंचेगी वैसे ही इसकी धुलाई शुरू हो जाएगी. इस प्लांट में 24 कोच की ट्रेन 15 मिनट में धुल घर साफ हो जाएगी. इसके लिए एक ट्रेन में लगने वाले पांच से छह कर्मचारी भी बचेंगे, कोचों में लगने वाला केमिकल भी कम लगेगा. साथ ही ट्रेनों के सभी अलग-अलग कोचों से इसकी साफ-सफाई होगी और कम समय में अच्छी तरह से सफाई हो सकेगी, वही ट्रेन की अंदर की सफाई के लिए रेलवे अपने कर्मचारी लगाएगा.