ग्वालियर। क्या किसी छात्र को 900 अंकों में से 992 नंबर मिल सकते हैं. यकीनन नहीं, लेकिन जीवाजी विश्वविद्यालय में ऐसा ही कुछ हुआ है. वहीं भिंड जिले के शासकीय महिला कॉलेज में 27 छात्राओं को अलग-अलग विषयों में 0 नंबर मिले हैं. जब इनकी कॉपियां निकाली गईं तो 27 में से 26 पास हो गईं.
वहीं जेसीबी गर्ल्स कॉलेज बीएससी प्रथम वर्ष की 19 छात्राओं को 00 नंबर दिए गए थे और उनकी कॉपिया निकाली गई तो 0 से बढ़ाकर 32 नंबर तक हो गए. इसी तरह एक छात्र को 900 में से 992 अंक मिले थे और उसे भी फेल दिखाया गया था.
रिजल्ट बनाने वाली कंपनी को नोटिस
बढ़ती शिकायतों के चलते जीवाजी विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग के साथ रिजल्ट तैयार करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है, जहां आए दिन रिजल्ट मार्कशीट में गड़बड़ियों के मामले सामने आ रही हैं. इस मामले में जीवाजी यूनिवर्सिटी का प्रबंधन जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.