ETV Bharat / state

छात्रों के बनाए उत्पादों का प्रदर्शन करेगा जीवाजी विश्वविद्यालय, आउटलेट के जरिए होगा प्रमोशन

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:21 AM IST

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में छात्र-छात्राओं के बनाए खादी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा और इसके प्रोमोशन के लिए आउटलेट बनाए जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Jeevaji University Gwalior
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खादी को बढ़ावा देने के लिए उससे बने मास्क, बैग, हैंकी और दूसरे सामान इजाद किए हैं, जिसके प्रमोशन के लिए विश्वविद्यालय कदम उठा रहा है. यही नहीं विभिन्न संकाय के छात्रों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को आउटलेट के जरिए यूनिवर्सिटी के आसपास बेचने की भी योजना बनाई जा रही है.

छात्रों के बनाए उत्पादों का प्रदर्शन करेगा जीवाजी विश्वविद्यालय

छात्राओं द्वारा बनाए गए उत्पादों में मास्क रुमाल सहित सैनिटाइजर का विशेष आकर्षण है, क्योंकि यह प्राकृतिक संसाधनों द्वारा तैयार किए गए हैं. अब विश्वविद्यालय की योजना है कि यूनिवर्सिटी के चारों ओर कुलपति निवास, मुख्य द्वार के नजदीक और राजमाता चौराहे पर आउटलेट खोले जाएं.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए आम लोगों को भी छात्र निशुल्क रूप से ट्रेनिंग देंगे, ताकि वे इस आत्मनिर्भर भारत को बढ़ाने की दिशा में मजबूती से अपना सहयोग दे सकें.

Jeevaji University Gwalior will showcase products made by students
उत्पादों का प्रदर्शन

जीवाजी विश्वविद्यालय के सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी यानी सीआईएफ के जरिए छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट के साथ खादी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें बने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

अब विश्वविद्यालय की कोशिश है कि छात्रों के बनाए जाने वाले उत्पादों को पब्लिक डोमेन में लाया जाए. इसके लिए यूनिवर्सिटी के दो प्रमुख चौराहों पर आउटलेट खोलने की योजना बनाई जा रही है.

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खादी को बढ़ावा देने के लिए उससे बने मास्क, बैग, हैंकी और दूसरे सामान इजाद किए हैं, जिसके प्रमोशन के लिए विश्वविद्यालय कदम उठा रहा है. यही नहीं विभिन्न संकाय के छात्रों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को आउटलेट के जरिए यूनिवर्सिटी के आसपास बेचने की भी योजना बनाई जा रही है.

छात्रों के बनाए उत्पादों का प्रदर्शन करेगा जीवाजी विश्वविद्यालय

छात्राओं द्वारा बनाए गए उत्पादों में मास्क रुमाल सहित सैनिटाइजर का विशेष आकर्षण है, क्योंकि यह प्राकृतिक संसाधनों द्वारा तैयार किए गए हैं. अब विश्वविद्यालय की योजना है कि यूनिवर्सिटी के चारों ओर कुलपति निवास, मुख्य द्वार के नजदीक और राजमाता चौराहे पर आउटलेट खोले जाएं.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए आम लोगों को भी छात्र निशुल्क रूप से ट्रेनिंग देंगे, ताकि वे इस आत्मनिर्भर भारत को बढ़ाने की दिशा में मजबूती से अपना सहयोग दे सकें.

Jeevaji University Gwalior will showcase products made by students
उत्पादों का प्रदर्शन

जीवाजी विश्वविद्यालय के सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी यानी सीआईएफ के जरिए छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट के साथ खादी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें बने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

अब विश्वविद्यालय की कोशिश है कि छात्रों के बनाए जाने वाले उत्पादों को पब्लिक डोमेन में लाया जाए. इसके लिए यूनिवर्सिटी के दो प्रमुख चौराहों पर आउटलेट खोलने की योजना बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.