ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किले पर बरामद हुआ है. कर्मचारी सुरेंद्र कुशवाहा एक दिन पहले ही गायब हुआ था. मौके पर पुलिस को मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला है.
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के कुछ छात्रों को गलत तरीके से पास किए जाने का मामला सुर्खियों में था, जिसके बाद इस मामले में तीन कर्मचारी सस्पेंड हुए थे. उन कर्मचारियों में सुरेंद्र कुशवाहा का नाम भी शामिल था. वहीं एक और कर्मचारी विनोद जाटव ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं उसने खुद को गलत तरीके से फंसाये जाने का आरोप प्रशासन पर लगाया था, फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सुरेंद्र कुशवाहा के पास मिले सुसाइड नोट में कुलपति को लिखे किसी भुगतान का जिक्र है. संभावना है कि उसे भी फसाए जाने का अंदेशा था. सुरेंद्र कुशवाह शिंदे की छावनी इलाके में रहता था और बुधवार की रात अचानक गायब हो गया था. गुरुवार को उसकी बॉडी जिले के पहले बाड़े गेट के पास लावारिस हालत में मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.