ग्वालियर। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा है. ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में लॉकडाउन के चलते छात्र विश्वविद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए ई-क्लासेज के जरिए उनकी पढ़ाई शुरू कराने की कवायद की है.
जीवाजी विश्वविद्यालय पिछले 1 सप्ताह से पढ़ाई बिल्कुल ठप है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. छात्र घरों में कैद हैं. स्नातक, पीजी कोर्सों और दूसरे कोर्सों की परीक्षाएं जून में संभावित हैं. ऐसे में छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वो विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड कराए जा रहे प्रोफेसर के लेक्चर को ध्यान से देखें और पढ़ें.
फिलहाल जीवाजी विश्वविद्यालय में 80 नोट्स अपलोड किए जा चुके हैं. 70 और तैयार हो रहे हैं. कुलपति ने शिक्षकों को निर्देश दिए थे कि वो अपने लेक्चर के नोट्स या पीपीटी तैयार करवाकर उन्हें जेयू की वेबसाइट पर अपलोड करवा दें. जिससे छात्रों को पढ़ाई में सुविधा होगी. जीवाजी विश्वविद्यालय की 18 अध्ययन शालाओं में अब तक कई प्रोफेसर के नोट्स तैयार करा कर उन्हें अपलोड कर चुका है.