ग्वालियर। करीब 28 साल पहले बंद हो चुकी देश की जानी मानी जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव किया. उनका मानना है कि जेसी मिल के क्वार्टरों को सरकारी संपत्ति बताकर तोड़ा जा सकता है. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को श्रमिक क्वार्टरों को नहीं तोड़े जाने को लेकर भरोसा दिलाया, जिसके बाद श्रमिक परिवारों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया.
मकान टूटने के डर से जेसी मिल के पुराने कर्मचारियों ने घेरा कैबिनेट मंत्री का घर
ग्वालियर की 28 साल पहले बंद हुई जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वालों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल श्रमिक क्वार्टरों के तोड़े जाने के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.
ग्वालियर। करीब 28 साल पहले बंद हो चुकी देश की जानी मानी जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक क्वार्टरों में रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव किया. उनका मानना है कि जेसी मिल के क्वार्टरों को सरकारी संपत्ति बताकर तोड़ा जा सकता है. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को श्रमिक क्वार्टरों को नहीं तोड़े जाने को लेकर भरोसा दिलाया, जिसके बाद श्रमिक परिवारों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया.
करीब 28 साल पहले बंद हो चुकी देश की जानी मानी जयाजीराव काटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिक का क्वार्टरों में रहने वाले लोगों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री का कांच में स्थित घर घेर लिया। उनकी आशंका है कि सरकारी संपत्ति बताकर उनके आशियाने को तोड़ा जा सकता है। मौके पर पहुंचे एसडीएम को कहना पड़ा कि वह आशियाने तोड़ने नहीं गए थे तब कहीं जाकर श्रमिक परिवारों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया।Body:ग्वालियर की जैसी मिल सिंधिया स्टेट के समय घनश्याम दास बिड़ला ने स्थापित की थी जो करीब 28 साल पहले बंद हो गई लेकिन मिल के क्वाटर्स में आज भी 18 सौ परिवार रह रहे हैं विगत दिनों जेसी मिल की जमीन को सरकारी जमीन घोषित किया गया था और कहा जाने लगा कि प्रशासन जल्द इन क्वाटर्स में रहने वालों को बेदखल कर मकानों को खाली करायेगा, इसके विरोध में आज 50 सालो से रहते आ रहे मजदूर परिवारों ने एकजुट होकर केबीनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के कांच मिल स्थित घर का घेराव कर दिया और बाहर धरने पर बैठ गये जिससे जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। लोगो का कहना था कि जेसी मिल बंद होने से वे बेरोजगार हो गये और हमारा बाकी पैसा भी आज तक नही मिला अब प्रशासन हमे घरों से निकाल कर हमारे सर से छत भी छीन रहा है इसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे।Conclusion:बताया जाता है मंत्री तोमर शहर से बाहर थे घर पर नही थे, लेकिन लोग अड़े रहे इस बीच प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल भी वहां जा पहुंचा। प्रशासन का कहना है कि जेसी मिल से जुड़ी कोई बिल्डिंग और घर को नही तोड़ा जायेगा गत रोज वहां के पार्क और खुली जमीन की नपाई होने से लोगों को कुछ गलत फहमी हो गई प्रदर्शन करने वालों को समझा दिया गया है।
बाइट- जमुना देवी....स्थानीय महिला
बाइट- प्रदीप तोमर.....एसडीएम ग्वालियर