ETV Bharat / state

चुनाव के समय नेताओं का आना-जाना सामान्य बात,भाजपा को अपने वोटर पर भरोसा:जयंत मलैया - BJP by-election head

बीजेपी के उपचुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा की चुनाव के समय लोगों का आना-जाना चलता रहता है बीजेपी को अपने वोटर और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है.

Former Minister Jayant Malaiya
पूर्व मंत्री जयंत मलैया
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:57 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के उपचुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा की चुनाव के समय लोगों का आना-जाना चलता रहता है बीजेपी को अपने वोटर और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने पार्टी में नाराजगी और गुटबाजी से इनकार किया और कहा की उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल होगी. बालेंदु शुक्ल के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है. मलैया ने कहा कि कुछ लोग बगावत करके चले जाते हैं तो कुछ तोड़-फोड़ करने के मकसद से जाते हैं, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है क्योंकि पार्टी का कार्यकर्ता और वोटर प्रॉम्ट रहता है.

पूर्व मंत्री जयंत मलैया

ग्वालियर पहुंचे जयंत मलैया ने यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ पूर्व मंत्री जयभान पवैया से भी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उसकी व्यापक जीत होगी.

बता दें पिछले दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पूर्व मंत्रियों के यहां जाने के सवाल पर कहा गया था कि यह कोई पार्टी नेताओं की नाराजगी के चलते उठाया गया कदम नहीं था, वे औपचारिक रूप से मिलने के लिए गए थे. लेकिन फिर भी कहीं कोई नाराजगी पार्टी को दिखेगी तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा.

ग्वालियर। बीजेपी के उपचुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा की चुनाव के समय लोगों का आना-जाना चलता रहता है बीजेपी को अपने वोटर और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने पार्टी में नाराजगी और गुटबाजी से इनकार किया और कहा की उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल होगी. बालेंदु शुक्ल के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है. मलैया ने कहा कि कुछ लोग बगावत करके चले जाते हैं तो कुछ तोड़-फोड़ करने के मकसद से जाते हैं, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है क्योंकि पार्टी का कार्यकर्ता और वोटर प्रॉम्ट रहता है.

पूर्व मंत्री जयंत मलैया

ग्वालियर पहुंचे जयंत मलैया ने यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ पूर्व मंत्री जयभान पवैया से भी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उसकी व्यापक जीत होगी.

बता दें पिछले दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पूर्व मंत्रियों के यहां जाने के सवाल पर कहा गया था कि यह कोई पार्टी नेताओं की नाराजगी के चलते उठाया गया कदम नहीं था, वे औपचारिक रूप से मिलने के लिए गए थे. लेकिन फिर भी कहीं कोई नाराजगी पार्टी को दिखेगी तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.