ग्वालियर। बीजेपी के उपचुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा की चुनाव के समय लोगों का आना-जाना चलता रहता है बीजेपी को अपने वोटर और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने पार्टी में नाराजगी और गुटबाजी से इनकार किया और कहा की उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल होगी. बालेंदु शुक्ल के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है. मलैया ने कहा कि कुछ लोग बगावत करके चले जाते हैं तो कुछ तोड़-फोड़ करने के मकसद से जाते हैं, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है क्योंकि पार्टी का कार्यकर्ता और वोटर प्रॉम्ट रहता है.
ग्वालियर पहुंचे जयंत मलैया ने यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ पूर्व मंत्री जयभान पवैया से भी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उसकी व्यापक जीत होगी.
बता दें पिछले दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पूर्व मंत्रियों के यहां जाने के सवाल पर कहा गया था कि यह कोई पार्टी नेताओं की नाराजगी के चलते उठाया गया कदम नहीं था, वे औपचारिक रूप से मिलने के लिए गए थे. लेकिन फिर भी कहीं कोई नाराजगी पार्टी को दिखेगी तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा.