ग्वालियर। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने फिर एक ट्वीट कर प्रदेश के राजनीति में हलचल मचा दी है. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, हे कांग्रेस की राजमाता! अपने कुनबे को संभालिए ना! आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानों को हम अपनों के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे? यदि नहीं संभलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लिमिटेड का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं ? आप और देश दोनों ही शुकून में रहेंगे.'
-
हे काँग्रेस की राजमाता !
— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपने कुनबे को सम्हालिये ना !
आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानो को हम अपनो के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे ?
यदि नहीं सम्हलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं ?
आप और देश दोनो ही शुकून में रहेंगे. pic.twitter.com/uPaxciaWL6
">हे काँग्रेस की राजमाता !
— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) July 14, 2020
अपने कुनबे को सम्हालिये ना !
आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानो को हम अपनो के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे ?
यदि नहीं सम्हलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं ?
आप और देश दोनो ही शुकून में रहेंगे. pic.twitter.com/uPaxciaWL6हे काँग्रेस की राजमाता !
— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) July 14, 2020
अपने कुनबे को सम्हालिये ना !
आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानो को हम अपनो के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे ?
यदि नहीं सम्हलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं ?
आप और देश दोनो ही शुकून में रहेंगे. pic.twitter.com/uPaxciaWL6
जभान सिंह पवैया के इस ट्वीट को एक तीर दो निशाना साधने वाला बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने के अलावा अपनी ही पार्टी पर कांग्रेस से आने वालों पर प्यार लुटाने को लेकर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कांग्रेस में चल रहे अंतरकलह को लेकर किए गए ट्वीट में अपना दर्द भी बयां किया है, क्योंकि बीजेपी ने सिंधिया समर्थक कई बागियों को मंत्री बना दिया है. मंत्री बनाए गए सभी नेता आगामी उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार होंगे. साफ जाहिर हो रहा है कि, बीजेपी ने अपने पुराने दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर दिया है.
पवैया की नाराजगी क्यों ?
जयभान सिंह पवैया ग्वालियर विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं और उनके धुर विरोधी माने जाने वाले मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, उन्हें मंत्री बनाया गया है और अब वो ग्वालियर विधानसभा सीट से आगामी उपचुनाव लड़ेंगे. इसी बात को लेकर पवैया नाराज बताए जा रहे हैं.
-
पवैयाजी,साधुवाद-भारतीय पारिवारिक-राजनैतिक व्यवस्थाओं में साम्य है,मां का एक बेटा श्रवण कुमार तो दूजा विकास दुबे है,मां ने दूसरे के एनकाउंटर के बाद अंत्येष्टि से भी दूरी बना ली थी,कांग्रेस की मां भी सपूत-कपूत के अंतर को समझ चुकी है,इंतज़ार है जनता द्वारा किये जाने वाले एनकाउंटर का
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पवैयाजी,साधुवाद-भारतीय पारिवारिक-राजनैतिक व्यवस्थाओं में साम्य है,मां का एक बेटा श्रवण कुमार तो दूजा विकास दुबे है,मां ने दूसरे के एनकाउंटर के बाद अंत्येष्टि से भी दूरी बना ली थी,कांग्रेस की मां भी सपूत-कपूत के अंतर को समझ चुकी है,इंतज़ार है जनता द्वारा किये जाने वाले एनकाउंटर का
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 14, 2020पवैयाजी,साधुवाद-भारतीय पारिवारिक-राजनैतिक व्यवस्थाओं में साम्य है,मां का एक बेटा श्रवण कुमार तो दूजा विकास दुबे है,मां ने दूसरे के एनकाउंटर के बाद अंत्येष्टि से भी दूरी बना ली थी,कांग्रेस की मां भी सपूत-कपूत के अंतर को समझ चुकी है,इंतज़ार है जनता द्वारा किये जाने वाले एनकाउंटर का
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 14, 2020
कांग्रेस के किया पलटवार
पवैया के ट्वीट के बाद कांग्रेस के भी ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट के जरिए पवैया को साधुवाद दिया है और कहा है कि, भारतीय पारिवारिक राजनीतिक व्यवस्था में साम्य है. कांग्रेस की मां अब सपूत और कपूर के अंतर को समझ चुकी हैं. इसलिए जो कपूत हैं, वो पार्टी से बाहर होते जा रहे हैं और आगामी उपचुनाव में जनता के द्वारा इनका एनकाउंटर किया जाएगा.