ETV Bharat / state

सवा साल बाद खुला ग्वालियर का जय विलास पैलेस, कार्निवाल का किया जा रहा है आयोजन - ग्वालियर का जय विलास पैलेस

ग्वालियर के जय विलास पैलेस को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है, इसके अलावा यहां दर्शकों के लिए खास कार्निवाल का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसकी थीम वोकल फॉर लोकल रखी गई है.

सवा साल बाद खुला ग्वालियर का जय विलास पैलेस
सवा साल बाद खुला ग्वालियर का जय विलास पैलेस
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 10:02 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल में करीब सवा साल बाद ग्वालियर के रियासत कालीन जय विलास पैलेस स्थित महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. यहां कार्निवाल का भी आयोजित किया जा रहा है. कार्निवाल में ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रतिभाओं को मंच दिया गया है. इन प्रतिभाओं ने अपने दर्शकों के लिए अपने उत्पाद और कलाकृतियों की गैलरी सजाई है. इस कार्निवाल को पहले ही दिन दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला.

सवा साल बाद खुला ग्वालियर का जय विलास पैलेस

म्यूजियम में कार्निवाल का आयोजन

कार्निवाल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए म्यूजियम में कर्मचारियों की तैनाती की गई है. पहले ही यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. कार्निवाल का आयोजन सुबह 10 से रात 10 बजे तक होगा. आयोजकों का कहना है कि दर्शकों के उत्साह को देखते हुए सोमवार को भी कार्निवाल का आयोजन जारी रहेगा. कार्निवल में करीब 33 स्टाल लगाए गए हैं. कार्निवाल की थीम वोकल फॉर लोकल पर फोकस की गई है.

सियासी याराना ! कमलनाथ ने शिवराज से कहा 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे','दोस्त' को याद दिलाए वादे

स्थानीय कलाकारों को दिया गया मौका

घर में बने पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन, बेकरी उत्पाद, कपड़े, एग्रोटेक, हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी म्यूजियम की गैलरी में किया जा रहा है. कार्निवल में टैक्सटाइल वर्कशॉप, अम्मा की रसोई मिशन, ऑर्गेनिक प्लेनेट टैटू, ज्वैलरी के साथ ही संगीत और दूसरी कलाओं का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते जय विलास म्यूजियम पिछले सवा साल से बंद था. यहां दर्शकों के लिए चांदी की रेलगाड़ी, दरबार हॉल और दरबार हाल के 7 क्विंटल वजनी दो बड़े झूमर आकर्षण का केंद्र है.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल में करीब सवा साल बाद ग्वालियर के रियासत कालीन जय विलास पैलेस स्थित महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. यहां कार्निवाल का भी आयोजित किया जा रहा है. कार्निवाल में ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रतिभाओं को मंच दिया गया है. इन प्रतिभाओं ने अपने दर्शकों के लिए अपने उत्पाद और कलाकृतियों की गैलरी सजाई है. इस कार्निवाल को पहले ही दिन दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला.

सवा साल बाद खुला ग्वालियर का जय विलास पैलेस

म्यूजियम में कार्निवाल का आयोजन

कार्निवाल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए म्यूजियम में कर्मचारियों की तैनाती की गई है. पहले ही यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. कार्निवाल का आयोजन सुबह 10 से रात 10 बजे तक होगा. आयोजकों का कहना है कि दर्शकों के उत्साह को देखते हुए सोमवार को भी कार्निवाल का आयोजन जारी रहेगा. कार्निवल में करीब 33 स्टाल लगाए गए हैं. कार्निवाल की थीम वोकल फॉर लोकल पर फोकस की गई है.

सियासी याराना ! कमलनाथ ने शिवराज से कहा 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे','दोस्त' को याद दिलाए वादे

स्थानीय कलाकारों को दिया गया मौका

घर में बने पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन, बेकरी उत्पाद, कपड़े, एग्रोटेक, हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी म्यूजियम की गैलरी में किया जा रहा है. कार्निवल में टैक्सटाइल वर्कशॉप, अम्मा की रसोई मिशन, ऑर्गेनिक प्लेनेट टैटू, ज्वैलरी के साथ ही संगीत और दूसरी कलाओं का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते जय विलास म्यूजियम पिछले सवा साल से बंद था. यहां दर्शकों के लिए चांदी की रेलगाड़ी, दरबार हॉल और दरबार हाल के 7 क्विंटल वजनी दो बड़े झूमर आकर्षण का केंद्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.