जबलपुर। आज 'मन की बात' के 100वें एपिसोड के दौरान हुए कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग एकत्रित हुए. यह कार्यक्रम जबलपुर के मानस भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें जबलपुर सांसद राकेश सिंह समेत बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में हर वर्ग और उम्र के लोगों को आमंत्रित किया गया था. आयोजन स्थल पर भीड़ बढ़ने की वजह से सांसद राकेश सिंह ने जमीन पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनी.
'मन की बात' का 100वां एपिसोड: इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' में देश के हर वर्ग को शामिल किया है. सरल और सहज स्वभाव से पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' देश के लोगों के सामने रखी. यही वजह है कि उनके सभी एपिसोड को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे. वहीं आम जनता ने भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की. जबलपुर में कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने इसके पूरे 100 एपिसोड सुने. आम जनता का कहना है कि उन्हें 'मन की बात' सुनकर ऐसा लगता है, जैसे पीएम मोदी उनके साथ ही हों.
इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... |
ग्वालियर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन: शहर में 378 स्थानों पर 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को प्रसारित किया गया था. इस मौके पर पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्थित दयानंद सरस्वती वार्ड में भाजपा नगर मंत्री प्रणीत वर्मा द्वारा भी इसका गरिमामाय आयोजन संपन्न किया गया. इसी के साथ प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, दीनदयाल मंडल के अतंर्गत भंवरताल, कल्चरल स्ट्रीट में सुमित्रा वाल्मीकि सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, रानी दुर्गावती मंडल के वीर सावरकर वार्ड, समेत कई मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों में सामूहिक रूप से 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना.