ग्वालियर। पिछले दिनों हुए आईपीएल क्रिकेट में बड़ी संख्या में सटोरियों के पकड़े जाने के बाद उस मास्टरमाइंड को पकड़ा गया है, जो दिल्ली से दुबई भागने की फिराक में था. ग्वालियर का रहने वाले संतोष घुरैया को रविवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
सट्टेबाज ने कई शहरों में खरीदी प्रॉपर्टी : सोमवार शाम तक पुलिस इस सटोरिए को लेकर ग्वालियर पहुंच सकती है. संतोष घुरैया आईपीएल क्रिकेट सट्टे का बड़ा बुकी है. उसने सट्टे की काली कमाई से दिल्ली, नोएडा, गोवा और विदेश तक में अचल संपत्ति खरीदी है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ के बाद अब उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ग्वालियर लाने की तैयारी कर रही है.
बीते दिनों कई सटोरिए पकड़े थे : हाल ही में आईपीएल मैच के दौरान ग्वालियर में करीब डेढ़ दर्जन सटोरिया पकड़े गए थे. ये ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा 99 हब लाइन के जरिए क्रिकेट पर सट्टा खिलवा रहे थे. ग्वालियर में संतोष घुरैया के एजेंटों से लाखों रुपए बरामद भी हुए थे. ये सट्टा चलती कार एवं मोबाइल से चलाया जाता था. ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस पिछले 3 महीने से इसकी खोजबीन में लगी थी. उसके दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की एक टीम ग्वालियर से रवाना हो गई थी. दिल्ली पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है. इस बारे में एएसपी राजेश दंडौतिया का कहना है कि इस सट्टेबाज से कई खुलासे होने की संभावना है. (IPL match mastermind arrested) 9Bookie arrested from Delhi airport)