ग्वालियर। जिले की सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में 50 पौधों को रोपित किया गया. इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी अफसरों ने खुद ली है.
दरअसल, हाईकोर्ट ने बीमा कंपनियों को पर्यावरण संतुलन में सहभागिता के लिए निर्देशित किया था. हाईकोर्ट ने कहा था की लोक अदालत में सुलझाए गए हर मामले के बदले एक पौधा लगाएं. इसी कड़ी में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने सिरोल पहाड़ी पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां 50 फल और छायादार पेड़ का पौधरोपण किया गया है.
कार्यक्रम में हाईकोर्ट के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार नवीन सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता और बीमा कंपनी के अफसर भी मौजूद थे. अफसरों ने पौधरोपण को अपना दायित्व बताया.