ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चम्बल अंचल में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए काफी परेशानियां होने लगी है. इसको लेकर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पानी की बोतले देनी शुरू कर दी हैं. साथ ही शहर में अलग-अलग जगहों पर लगे वाटर एटीएम भी शुरू करा दिए गए हैं.
जिसके माध्यम ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी वाटर एटीएम पर जाकर शुद्ध और स्वच्छ पानी पी सकेंगे. यह वाटर एटीएम शहर के अलग अलग जगहों पर लगे हुए हैं. इस वाटर कूलर के माध्यम से गर्मियों के समय आम लोगों को पैसे के माध्यम से स्वच्छ और शुद्ध पानी पीने के लिए मुहैया कराया जाता है, लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान इन वाटर एटीएम को शुरू किया गया है. ताकि पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके.