ETV Bharat / state

ग्वालियर: महिला को एसिड पिलाने का मामला, पीड़िता बोली जबरन बनवाया वीडियो, दिल्ली महिला आयोग ने शिवराज से मांगी सुरक्षा - पत्नी को पिलाया तेजाब

ग्वालियर के डबरा में महिला को एसिड पिलाए जाने के मामले में महिला के दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में महिला अपने पति को बेकसूर बता रही है, तो दूसरे वीडियो में महिला पहले वीडियो को दबाव में बनाने की बात कहती हुई नजर आ रही है.

महिला को एसिड पिलाने के आरोपी ससुरालवाले पहुंचे अस्पताल
महिला को एसिड पिलाने के आरोपी ससुरालवाले पहुंचे अस्पताल
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 9:17 PM IST

ग्वालियर। पति के द्वारा पत्नी को वीडियो पिलाए जाने के मामले में पीड़ित के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. अस्पताल में भर्ती पीड़िता के 24 घंटे में दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में महिला अपने पति के बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ने की मांग कर रही है. दूसरे वीडियो में महिला पहले वीडियो का सच बताते हुए नजर आ रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि पहला वीडियो ससुराल वालों ने भाई को मारने की धमकी देकर बनवाया गया था.

दूसरे वीडियो में बताई पहले वीडियो की सच्चाई

महिला का जो दूसरा वीडियो सामने आया है. उसमें महिला बता रही है कि ससुराल वालों ने अस्पताल आकर महिला के भाई को मारने की धमकी दी और उससे झूठा वीडियो बनावाया. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने वीडियो में यह बोलने का दबाव बनाया कि उसका पति बेकसूर है. नए वीडियो में महिला ने आरोप लगाया कि पति ने ही उसे एसिड पिलाया था और बाद में मुझे अस्पताल छोड़कर भाग गए.

धमकी देकर बनावाया वीडियो

स्वाति मालीवाल के हस्तक्षेप के बाद पत्नी को तेजाब पिलाने वाला पति गिरफ्तार

ससुराल वालों पर धमकी देकर वीडियो बनाने का आरोप

इस वीडियो से पहले महिला का जो वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में महिला ने कहा था कि एसिड उसी ने पिया है. महिला ने वीडियो में प्रशासन से अपने पति को छोड़ने की मांग की थी. इस वीडियो के कुछ देर बाद महिला का दूसरा वीडियो आया. जिसमें महिला ने दबाव में वीडियो बनाने की बात कही है.

स्वाती मालीवाल ने शिवराज से मांगी मदद

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयर पर्सन स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया कि शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पति को गिरफ्तार करवाया है, अब पीड़िता के परिवार वाले दिल्ली पहुंचकर पीड़िता पर दबाव बना रहे हैं, एमपी पुलिस और दिल्ली पुलिस से अपील है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए.

दिल्ली महिला आयोग ने शिवराज से मांगी सुरक्षा
दिल्ली महिला आयोग ने शिवराज से मांगी सुरक्षा

पीड़िता से मुलाकात कर चुकी है स्वाती मालीवाल

गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की थी. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. स्वाति मालीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी थी.

क्या है पूरा मामला ?

घटना डबरा के घाटीगांव की है.महिला की शादी डबरा के वीरेन्द्र कुमार जाटव से हुई थी. शादी के बाद से पति अपनी पत्नी पर कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपए घर से लाने की मांग कर रहा था. जब महिला ने अपने मायके से पैसा लाने से इनकार कर दिया, तो आरोपी पति ने मारपीट कर महिला को एसिड पिला दिया. इससे महिला के शरीर के अंदरूनी अंग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. महिला को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

ग्वालियर। पति के द्वारा पत्नी को वीडियो पिलाए जाने के मामले में पीड़ित के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. अस्पताल में भर्ती पीड़िता के 24 घंटे में दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में महिला अपने पति के बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ने की मांग कर रही है. दूसरे वीडियो में महिला पहले वीडियो का सच बताते हुए नजर आ रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि पहला वीडियो ससुराल वालों ने भाई को मारने की धमकी देकर बनवाया गया था.

दूसरे वीडियो में बताई पहले वीडियो की सच्चाई

महिला का जो दूसरा वीडियो सामने आया है. उसमें महिला बता रही है कि ससुराल वालों ने अस्पताल आकर महिला के भाई को मारने की धमकी दी और उससे झूठा वीडियो बनावाया. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने वीडियो में यह बोलने का दबाव बनाया कि उसका पति बेकसूर है. नए वीडियो में महिला ने आरोप लगाया कि पति ने ही उसे एसिड पिलाया था और बाद में मुझे अस्पताल छोड़कर भाग गए.

धमकी देकर बनावाया वीडियो

स्वाति मालीवाल के हस्तक्षेप के बाद पत्नी को तेजाब पिलाने वाला पति गिरफ्तार

ससुराल वालों पर धमकी देकर वीडियो बनाने का आरोप

इस वीडियो से पहले महिला का जो वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में महिला ने कहा था कि एसिड उसी ने पिया है. महिला ने वीडियो में प्रशासन से अपने पति को छोड़ने की मांग की थी. इस वीडियो के कुछ देर बाद महिला का दूसरा वीडियो आया. जिसमें महिला ने दबाव में वीडियो बनाने की बात कही है.

स्वाती मालीवाल ने शिवराज से मांगी मदद

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयर पर्सन स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया कि शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पति को गिरफ्तार करवाया है, अब पीड़िता के परिवार वाले दिल्ली पहुंचकर पीड़िता पर दबाव बना रहे हैं, एमपी पुलिस और दिल्ली पुलिस से अपील है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए.

दिल्ली महिला आयोग ने शिवराज से मांगी सुरक्षा
दिल्ली महिला आयोग ने शिवराज से मांगी सुरक्षा

पीड़िता से मुलाकात कर चुकी है स्वाती मालीवाल

गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की थी. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. स्वाति मालीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी थी.

क्या है पूरा मामला ?

घटना डबरा के घाटीगांव की है.महिला की शादी डबरा के वीरेन्द्र कुमार जाटव से हुई थी. शादी के बाद से पति अपनी पत्नी पर कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपए घर से लाने की मांग कर रहा था. जब महिला ने अपने मायके से पैसा लाने से इनकार कर दिया, तो आरोपी पति ने मारपीट कर महिला को एसिड पिला दिया. इससे महिला के शरीर के अंदरूनी अंग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. महिला को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.