ग्वालियर। ब्लैक फंगस से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए और इंजेक्शन की व्यवस्था के लिए परेशान हो रही ग्वालियर की रेणु शर्मा की मदद के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे आए हैं. ईटीवी भारत के मुद्दा उठाने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने रेणु से बात की है, वो रेणु की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को भी मदद करने के निर्देश दे दिए हैं.
-
बेटी रेणु शर्मा जी से मेरी दूरभाष पर चर्चा हुई है। हरसंभव प्रयास कर रहा हूँ, जिला प्रशासन को इस सम्बंध में निर्देशित किया गया है। https://t.co/jQJMmsKmTk
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बेटी रेणु शर्मा जी से मेरी दूरभाष पर चर्चा हुई है। हरसंभव प्रयास कर रहा हूँ, जिला प्रशासन को इस सम्बंध में निर्देशित किया गया है। https://t.co/jQJMmsKmTk
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) May 25, 2021बेटी रेणु शर्मा जी से मेरी दूरभाष पर चर्चा हुई है। हरसंभव प्रयास कर रहा हूँ, जिला प्रशासन को इस सम्बंध में निर्देशित किया गया है। https://t.co/jQJMmsKmTk
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) May 25, 2021
ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं रेणु के पिता
बता दें कि ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा के पिता कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए हैं और वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती है, लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया है. इंजेक्शन के लिए रेनू पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक मिली, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की है. हालात यह है कि उसके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन उसे इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
प्लीज... मेरे पापा को बचा लो, एक बेटी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
मदद नहीं मिलने पर सोशल मीडिया का सहारा
रेनू के पिता का निजी अस्पताल में तीन बार ऑपरेशन हो चुका है, जिसमें डॉक्टरों ने एक आंख को पूरी तरह निकाल दिया है. शरीर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन इतना ज्यादा है कि इंजेक्शन की लगातार जरूरत पड़ रही है, यही वजह है कि डॉक्टर ने परिजनों को जल्द से जल्द इंजेक्शन लाने का बोल दिया है. पिता का जीवन बचाने के लिए बेटी लगातार एक सप्ताह से दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी और प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया है. यही वजह है कि रेणु ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी.