राजगढ़। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जीरापुर तहसील में स्थित पुराने जर्जर हॉस्टल से छात्राओं को अब नये हॉस्टल में छात्राओं को शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि पीआईयू के अधूरे काम की वजह से लड़कियों को अभी नये हॉस्टल में कुछ असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत आने वाले गर्ल्स हॉस्टल में छात्रायें कई सालों से पुराने हॉस्टल में रह रही थी. शिक्षा विभाग द्वारा पीआईयू विभाग को नये हॉस्टल का निर्माण का कार्य दिया हुआ था, लेकिन पीआईयू द्वारा कुछ कार्य पूरे नहीं होने पर शिक्षा विभाग को नहीं सौंपा गया था. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को परेशानियों को देखते हुए और पुराने हॉस्टल के अत्यधिक खराब हो जाने की वजह से पीआईयू के द्वारा कुछ काम कंप्लीट नहीं होने के बावजूद बच्चियों को नये हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया. ईटीवी भारत ने छात्राओं की परेशानी शिक्षा विभाग के सामने लगातार लाई जा रही थी.
हॉस्टल अधीक्षिका कल्पना गुर्जर ने बताया कि नये हॉस्टल में अभी कुछ काम अधूरे है जैसे हॉस्टल की बाउंड्री वॉल का काम पूरा नहीं हुआ है और चौकीदार के रहने की जगह भी नहीं है और हॉस्टल में सेप्टिक टैंक और पानी की निकासी को लेकर काफी परेशानियां है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कुछ बाथरूम पूरी तरह से काम नहीं कर रहे हैं और इन परेशानियों के बारे में लगातार सूचना दी जा रही है. धीरे-धीरे इन सभी परेशानी से निपटने की कोशिश की जा रही है.
वही इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी बीएसपी सूर्या का कहना है कि नये हॉस्टल में छात्राओं को शिफ्ट कर दिया गया है और परेशानियों को पीआईओ की मदद से जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.