ग्वालियर। डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने डबरा को जिला बनाने की मांग उठाई है. कार्यक्रम में मौजूद सिंधिया के सामने उन्होंने ऐलान किया है कि इस बार डबरा को जिला बनवा दो, भले ही आगे मुझे टिकट देना या ना देना. मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बयान भाजपा की बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए थे.
इमरती देवी ने की सिंधिया से मांग: मध्य प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों में हमेशा में हमेशा चर्चा में रहने वाली पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी में आज डबरा तहसील को जिला बनाने की मांग की है. बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने मंच से मांग उठाई कि "महाराज डबरा को जिला बनवा दो मुझे अब कोई और काम नहीं चाहिए. यदि मैं मर गई तो डबरा के लोग कहेंगे कि डबरा को जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी ने बनवाया था. इस बार डबरा को जिला बनवा दो भले ही आगे मुझे टिकट देना या ना देना. मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी जिला बनते ही."
डबरा में आमने-सामने होंगे समधी और समधन: बता दें बीजेपी पार्टी ने डबरा विधानसभा से पूर्व मंत्री इमरती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सुरेश राजे को फिर से मैदान में उतारा है. डबरा विधानसभा में समधी और समधन के बीच अभी टक्कर मानी जा रही है. पिछले 2020 के उपचुनाव में उनके समधी सुरेश राजे ने इमरती देवी को हराया था.