ग्वालियर। डबरा में सिंध नदी से रेत का अवैध खनन जारी है, प्रशासन कई बार रेत माफिया पर कार्रवाई कर चुका है, फिर भी रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो बेधड़क नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन के लिए रेत माफिया पर लगाम कसना बड़ी चुनौती बन गई है.
डबरा क्षेत्र में सिंध नदी के चांदपुर, बाबूपुर, केथोदा, सिली, बेलगाढ़ा सहित भितरवार विधनसभा क्षेत्र के विजकपुर, लुहारी सहित अन्य घाटों से अवैध खनन किया जा रहा है, कलेक्टर ने रेत खनन रोकने का आदेश जारी किया है. जिसके चलते कुछ रेत घाटों पर राजस्व व पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर वाहनों को भी जब्त किया है. साथ ही रेत निकालने वाली पनडुब्बियों को भी जब्त किया है. लेकिन रेत माफिया को किसी भी कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
डबरा एसडीएम राघवेन्द्र पांडे का कहना है कि रेत माफिया पर अंकुश लगाने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं, लेकिन शहर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने से सभी प्रशासनिक नियमों का पालन कराने में लगी हैं. जिसके चलते उन्हें पुलिस भी नहीं मिल पा रही है. उनका कहना है कि चोरी करने वाले बहुत हैं, लेकिन चोरी रोकने वाले कम हैं. जिससे रेत माफिया पर रोक लगाने में परेशानी हो रही है.