ग्वालियर। जिले में अगर बंदूक का लाइसेंस चाहिए, तो आपको गोशाला में 10 कंबल दान करने पड़ेंगे. ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने हथियार की चाहत रखने वालों से दान करवाने की पहल शुरू की है.
ग्वालियर जिले में करीब 30 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार हैं और इसके लिए नए लाइसेंस के आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 6 महीने में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने 147 नए हथियार लाइसेंस जारी किए हैं. हथियार लाइसेंस के लिए पहले 10 पौधे लगाने की शर्त थी, लिहाजा जिले भर में करीब 2000 से ज्यादा पौधे नए लाइसेंस लेने वाले लोगों ने लगाए हैं, लेकिन कलेक्टर ने अब ठंड में गो सेवा के मकसद से लाइसेंस लेने के लिए अब 10 कंबल दान देने की शर्त लागू कर दी है.
लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों को ग्वालियर की लाल टिपारा और मार्क हॉस्पिटल की गोशाला में 10 कंबल दान देने पड़ेंगे. दरअसल कलेक्टर ने गाय और अन्य जानवरों को ठंड से बचाने के लिए इस मुहिम को शुरू किया है, जिसकी बहुत सराहना की जा रही है.