ETV Bharat / state

जरूरत पड़ने पर ब्राह्मण परशुराम बन सकता है- मुरलीधर के बयान पर बोले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 6:34 PM IST

मध्यप्रदेश में इन दिनों ब्राह्मण-बनियों को लेकर बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव का बयान सुर्खियों में है. जिसे कांग्रेस भुनने में तो लगी हुई है, तो वही बीजेपी में लंबे समय से उपेक्षित चल रहे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी बड़ा बयान दे डाला है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन में उन्होंने मुरलीधर राव के बयान पर पलटवार किया है.

former minister Anoop Mishra
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों ब्राह्मण-बनियों को लेकर बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव का बयान सुर्खियों में है. जिसे कांग्रेस भुनने में तो लगी हुई है, तो वही बीजेपी में लंबे समय से उपेक्षित चल रहे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी बड़ा बयान दे डाला है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन में उन्होंने मुरलीधर राव के बयान पर पलटवार किया है.

भाजपा नेता राव ने कहा, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफी की मांग

कोई माई का लाल ब्राह्मणों का भक्षण नहीं कर सकता- अनुप मिश्रा

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है- कितने आक्रांता आए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए. उसी तरह ब्राह्मणों का भी कोई माई का लाल भक्षण नहीं कर सकता. कोई यह ना भूलें कि हां, हम सुदामा हैं, लेकिन वक्त आने पर हमें परशुराम बनने में भी देर नहीं लगेगी. बता दें कि इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.



ब्राह्मण-बनिया मेरी जेब में- मुरलीराव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव पी मुरलीधर राव ने सोमवार को अपने इस बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रुप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरुरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं. इसके बाद पत्रकारों ने राव से पूछा कि भाजपा के बारे में यह आम धारणा रही है कि यह ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह एसटी/एससी वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है जबकि भाजपा का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' है.इसके उत्तर में राव ने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्राह्मण और बनिया मेरी जेब में हैं.... आपने (मीडिया के लोग) हमें ब्राह्मण और बनिया पार्टी करार दिया जब ज्यादातर कार्यकर्ता और वोट बैंक इन्हीं वर्गो से थे.' राव ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों का विश्वास हासिल करने की दिशा में काम कर रही है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों ब्राह्मण-बनियों को लेकर बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव का बयान सुर्खियों में है. जिसे कांग्रेस भुनने में तो लगी हुई है, तो वही बीजेपी में लंबे समय से उपेक्षित चल रहे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी बड़ा बयान दे डाला है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन में उन्होंने मुरलीधर राव के बयान पर पलटवार किया है.

भाजपा नेता राव ने कहा, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफी की मांग

कोई माई का लाल ब्राह्मणों का भक्षण नहीं कर सकता- अनुप मिश्रा

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है- कितने आक्रांता आए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए. उसी तरह ब्राह्मणों का भी कोई माई का लाल भक्षण नहीं कर सकता. कोई यह ना भूलें कि हां, हम सुदामा हैं, लेकिन वक्त आने पर हमें परशुराम बनने में भी देर नहीं लगेगी. बता दें कि इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.



ब्राह्मण-बनिया मेरी जेब में- मुरलीराव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव पी मुरलीधर राव ने सोमवार को अपने इस बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रुप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरुरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं. इसके बाद पत्रकारों ने राव से पूछा कि भाजपा के बारे में यह आम धारणा रही है कि यह ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह एसटी/एससी वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है जबकि भाजपा का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' है.इसके उत्तर में राव ने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्राह्मण और बनिया मेरी जेब में हैं.... आपने (मीडिया के लोग) हमें ब्राह्मण और बनिया पार्टी करार दिया जब ज्यादातर कार्यकर्ता और वोट बैंक इन्हीं वर्गो से थे.' राव ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों का विश्वास हासिल करने की दिशा में काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.