ग्वालियर। जिले के चीनौर इलाके में रहने वाले एक युवक ने नाराज होकर मायके गई पत्नी को मायके से बुलाने का अजीब ही तरीका अपनाया. उसने सोशल मीडिया में अपनी पत्नी के लापता हो जाने और उसका सुराग देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की, लेकिन इसका असर उल्टा हुआ. पहले से ही अपने पति से प्रताड़ित यह पत्नी पुलिस अफसरों के पास पहुंच गई और उसने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई.
महिला का कहना है कि "मेरा पति शराबी है और मुझे परेशान करता है. मैं कई सालों से उसे झेल रही हूं, लेकिन जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो मैं अपने मायके चली गई. लेकिन अब पति ने मुझे बदनाम करने और मुझे टेंशन देने के लिए सोशल मीडिया पर मेरे बारे में झूठी अफवाह फैला दी कि मैं किसी के साथ भाग गई हूं. अब जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैं एसपी से ग्वालियर आकर मिली."
पत्नी गई मायके तो पति ने ढूंढकर लाने वाले के लिए रखा इनाम: दरअसल पति-पत्नी के घरेलू विवाद के चलते पत्नी जब अपने मायके चली गई तो पति ने उसे वापस घर लाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा कि "मेरी पत्नी लापता हो गई है और जो भी ढूंढ कर लाएगा उसे 10 हजार का इनाम दिया जाएगा." जब इस पोस्ट के बारे में पत्नी को पता चला कि पति इस तरह की पोस्ट डालकर उसे बदनाम कर रहा है तो वह एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारी से पति के खिलाफ शिकायत की.
महिला का आरोप है कि मेरी शादी 2016 में सेतोल गांव में हुई थी, कुछ सालों तक तो हम दोनों के संबंध ठीक चले और हमारे दो बच्चे भी हैं, लेकिन पति शराब का आदी हो जाने के बाद मेरे साथ मारपीट करने लगा. मैं मारपीट से तंग आकर अपने बच्चों को अपने साथ लेकर मायके आ गई, इसके बाद पति ने यह अफवाह फैला दी कि मैं किसी के साथ भाग गई और उसने एक सोशल मीडिया पर मेरा फोटो पोस्ट कर लिखा कि मेरी पत्नी लापता हो गई है, उसे ढूंढ कर लाने वाले के लिए को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. जब इस बात की खबर मुझे लगी तो मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंची.
Also Read: |
महिला थाने को मिले काउंसलिंग करने के आदेश: फिलहाल पीड़ित पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी ने पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए काउंसलिंग करने की करने की बात कही है, जिसे लेकर महिला थाने को काउंसलिंग करने का आदेश दिया गया है.