ग्वालियर। बीते दिनों पचास प्रतिशत से अधिक आग में झुलसी विवाहित महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला पर उसके पति गोविंद खटीक पेट्रोल पीने के लिए दवाब डाला था. जब उसने पेट्रोल पीने से इंकार किया तो पति ने मारने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया.
पत्नी को तेजाब पिलाने का मामला: महिला की हालत गंभीर, परिजनों ने केन्द्रीय मंत्री तोमर से मांगी मदद
गंभीर हालत में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. घटना सुनारो की बगिया में 19 जुलाई की रात की है. 7 दिन तक महिला तड़पती रही. इस दौरान उसने पुलिस को कहानी सुनाई. सोमवार को महिला की मौत हो गई. आरोपी पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब विवाहिता की मौत के बाद हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील कर कार्रवाई की जा रही है.
क्या हुआ था 19 जुलाई को?
बहोड़ापुर सुनारों की बगिया निवासी गोविंद खटीक की पत्नी माधवी खटीक (23) को झुलसी हुई हालत में उसकी जेठानी रत्ना खटीक ने जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टर ने इलाज शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने उसी आधार पर पड़ताल शुरू की.
मामले में 21 जुलाई को उस समय नया मोड़ आया, जब पीड़िता ने बयान दिया कि उसे पति ने जिंदा जलाया था. उसने बताया था, शादी को 4 साल ही हुए थे. एक बेटी आयुषी है. पति अक्सर परेशान करता था.
100 टके के लिए किया जघन्य अपराध
माधवी ने बताया था कि घटना वाले दिन पति बाहर से आया और 100 रुपए मांगने लगा. उसके पास नहीं थे. उसने देने से इनकार कर दिया. जब उसने रुपए नहीं दिए, तो पति गाड़ी से पेट्रोल निकाल लाया. उसे जबरदस्ती पिलाने की कोशिश करने लगा. इस पर सनकी पति आपा खो बैठा और पेट्रोल की बोतल उस पर उड़ेल कर आग लगा दी.
बयान में कहती रही उसे मत छोड़ना
झुलसी माधवी बार बार पुलिस से गोविंद को न छोड़ने की गुहार लगाती रही. उसके इसी बयान के आधार पर पुलिस ने गोविंद खटीक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के बाद अब हत्या का मामला दर्ज किया है.
अब माधवी की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के बाद अब हत्या का मामला दर्ज किया है. ग्वालियर की ये दूसरी दर्दनाक घटना है. इससे पहले डबरा में एक पति ने अपनी पत्नी को एसिड लाकर मारने का प्रयास किया था. जहां गंभीर हालत में दिल्ली में उसका इलाज जारी है.