ग्वालियर। नए साल के स्वागत में ग्वालियर जिले में होटल और रेस्टोरेंट में जमकर तैयारियां चल रही है. लेकिन इन तैयारियों पर कोरोना का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. इस बार कोविड-19 संक्रमण के कारण शहर के होटल क्लब और रेस्टोरेंट में अन्य सालों के मुकाबले रौनक कम रहेगी. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के चलते केवल 50 फीसदी गैदरिंग ही न्यू ईयर इवेंट में बुलाने की अनुमति है.
जीवाजी क्लब में वर्चुअल डीजे
हर साल की तरह शहर का सबसे बड़ा आयोजन रियासत कालीन जीवाजी क्लब में होगा. जहां वर्चुअल डीजे को लेकर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा मुंबई से प्रसिद्ध गायक मिका सिंह के भतीजे गोरा सिंह को बुलाया गया है. जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम सिंह और सचिव तरुण गोयल ने बताया कि क्लब में ढाई हजार लोगों की कैपेसिटी है, लेकिन जिला प्रशासन की कोविड गाइडलाइन के चलते इस बार सिर्फ 600 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है.
न्यू ईयर इवेंट में सैनिटाइजर, मास्क का होगा इस्तेमाल
जीवाजी क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि विशेष पास के जरिए क्लब के सदस्यों के लिए रियायती दर पर कूपन भी रखे गए हैं. क्लब हर साल कुछ ना कुछ नया करता है इसलिए इस बार वर्चुअल डीजे को लाया गया है. जिसको सुनने के साथ ही टीवी स्क्रीन पर देखा भी जा सकेगा. इसके अलावा हर टेबल पर सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है.