ग्वालियर। शनिवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दर्शन करने के लिए मुरैना जिला स्थित शनिदेव धाम ऐती पहुंचे. उनके साथ साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. दर्शन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन है. जिस कारण आज उनकी यहां धार्मिक यात्रा थी और वह दर्शनों के लिए आए हैं. यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सबके बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
कांग्रस का काम ही सवाल खड़े करना : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अभी एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम पर भी वह सवाल खड़े करेंगे. कांग्रेस पार्टी जब हारती है तो किसी पर भी सवाल खड़े कर देती है. यह न्यायालय पर सवाल करती है, यह सेवा पर सवाल खड़े कर देती है. यह वैक्सीन पर सवाल खड़े कर देती है. यह एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर देती है. कल ईवीएम पर सवाल उठेगा.
ALSO READ: |
कौन बनेगा एमपी का सीएम : मध्यप्रदेश में अगर बीजेपी सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है और मुख्यमंत्री जो पार्टी तय कर दे, वही बनेगा. 230 विधायकों में से कोई भी बन सकता है सीएम. उन्होंने कहा कि वह सीएम की रेस में नहीं हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने सीएम फेस घोषित नहीं किया है. वहीं कांग्रेस ने अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ को सीएम फेस घोषित किया है. कल रविवार को चुनाव परिणाम आने हैं .