ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A में बदलाव के बाद आतंकी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, जिसके बाद ग्वालियर एयर फोर्स बेस पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. साथ ही एयर फोर्स और सेंटर स्कूल में दो दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है.
इस समय ग्वालियर एयर बेस पर 24 घंटे पुलिस का पहरा है. एयर बेज के आसपास के इलाकों में पुलिस की टीमें 24 घंटे गश्त कर रही हैं. खासतौर पर एयर फोर्स स्टेशन को विशेष सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
इसी तरह का अलर्ट आगरा के एयरबेस को लेकर भी घोषित किया गया है. ऐसे में दोनों शहरों के बीच पड़ने वाले एबी रोड पर भी अलर्ट घोषित किया गया है और आने जाने वाले वाहनों की जांचकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर में रह रहे कश्मीरी युवाओं पर भी निगरानी रखी जा रही है.