ग्वालियर। प्रशासन की टीम लगातार मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने की कार्रवाई कर रही है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने एक किराना स्टोर से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त किए है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने लगभाग 18 इंजेक्शन बरामद किए हैं.
स्वास्थ्य विभाग को पिछले कई दिनों से प्रतिबंधित ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन की बिक्री की सूचना मिल रही थी. कम्पू थाना क्षेत्र में गुड़ी गुड़ा नाके के पास किसी ने इसकी बिक्री की सूचना थी. जिसके बाद जब ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का अमला कमल किराना स्टोर पर पहुंचा. यहां जांच के दौरान किराना स्टोर से 18 ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन मिले.
बताया जा रहा है कि मुनाफा बढ़ाने के लिए दुधारू पशुओं का दूध ज्यादा मात्रा में करने के लिए इस इंजेक्शन का गैरकानूनी तरीके से उपयोग किया जाता है. जबकि सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद भी मिलावट खोर सरकार और कानून का आदेशों को दरकिनार करते हुए धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.