ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का दावा: संक्रमण की रफ्तार धीमी, मौतों का आंकड़ा भी आधा - ग्वालियर में मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ग्वालियर में कोरोना के मामले कम हो गए है. कोरोना की संक्रमण दर पहले जो 19 फीसदी से ज्यादा थी. वह अब घटकर 15 फीसदी रह गई है. यही कारण है कि पिछले 3 दिनों से संक्रमण के मरीजों में संख्या में कमी आई है.

Hospital
अस्पताल
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:04 PM IST

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ गई है. इसका सीधा असर इससे होने वाली मौतों पर पड़ा है. पहले जहां कोरोना संक्रमण से करीब 40 मौतें रोजाना हो रही थी. वह आंकड़ा 20 पर आ गया है. इसी तरह कोरोना की संक्रमण दर पहले जो 19 फीसदी से ज्यादा थी. वह अब घटकर 15 फीसदी रह गई है. यही कारण है कि पिछले 3 दिनों से संक्रमण के मरीजों में संख्या में कमी आई है और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है.

  • कम होगी कोरोना संक्रमण की दर

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के दूसरे फेस में बरती गई सख्ती का असर इस चेन को तोड़ने में सहायक साबित हुआ है. पूर्व में कुछ छूट दी गई थी, लेकिन जब दूसरी बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया, तो जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी. इससे संक्रमण की दर में कमी हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आने वाले समय में संक्रमण की दर और भी कम होने की संभावना है.

जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की खुली पोल, कोरोना वार्ड में टपकता रहा पानी

  • सामान्य हो रही स्थिति

गौरतलब है कि ग्वालियर में पिछले एक महीने से कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. जिसके कारण सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही खोले रखने की छूट दी गई है. इसमें पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, चिकित्सा सेवाओं को छूट दी गई है. अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण में करीब एक पखवाड़े तक मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर रही है. जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड जरूरी दवाएं और सर्जिकल आइटम का भी संकट उत्पन्न हो गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है.

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ गई है. इसका सीधा असर इससे होने वाली मौतों पर पड़ा है. पहले जहां कोरोना संक्रमण से करीब 40 मौतें रोजाना हो रही थी. वह आंकड़ा 20 पर आ गया है. इसी तरह कोरोना की संक्रमण दर पहले जो 19 फीसदी से ज्यादा थी. वह अब घटकर 15 फीसदी रह गई है. यही कारण है कि पिछले 3 दिनों से संक्रमण के मरीजों में संख्या में कमी आई है और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है.

  • कम होगी कोरोना संक्रमण की दर

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के दूसरे फेस में बरती गई सख्ती का असर इस चेन को तोड़ने में सहायक साबित हुआ है. पूर्व में कुछ छूट दी गई थी, लेकिन जब दूसरी बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया, तो जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी. इससे संक्रमण की दर में कमी हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आने वाले समय में संक्रमण की दर और भी कम होने की संभावना है.

जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की खुली पोल, कोरोना वार्ड में टपकता रहा पानी

  • सामान्य हो रही स्थिति

गौरतलब है कि ग्वालियर में पिछले एक महीने से कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. जिसके कारण सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही खोले रखने की छूट दी गई है. इसमें पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, चिकित्सा सेवाओं को छूट दी गई है. अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण में करीब एक पखवाड़े तक मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर रही है. जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड जरूरी दवाएं और सर्जिकल आइटम का भी संकट उत्पन्न हो गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.